नीमचमध्यप्रदेश

समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 24 मई 2023

मिशन लाईफ अभियान के तहत आयोजित गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाए-कलेक्‍टर

26 मई को नॉन एसी, नॉन कूलर डे मनाया जावेगा

जिले में 30 मई को साईकिल का उपयोग करेंगे अधिकारी-कर्मचारी 

नीमच 23 मई 2023, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने 18 मई से 5 जून तक मिशन लाईफ अभियान के तहत जिले में आयोजित होने वाले विभिन्‍न गतिविधियों, कार्यक्रमों की जिला अधिकारियेां की बैठक में विस्‍तार से समीक्षा की। कलेक्‍टर श्री जैन ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी-कर्मचारी इस अभियान के तहत आयोजित होने वाली गतिविधियों में बढचढ कर भागीदारी निभाए और आमजनों को भी इस अभियान में भागीदार बनने हेतु प्रेरित करें। बैठक में एडीएम सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, सहायक कलेक्‍टर श्री सृजन वर्मा, सभी एसडीएम, जनपद सीईओ, सीएमओ एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे। 

    बैठक में बताया गया कि मिशन लाईफ अभियान के तहत सभी नगरीय निकायों में स्‍ट्रीट लाईट के स्‍थान पर एलईडी लाईट लगाई जाएगी। सभी कार्यालयों में भी एलईडी लाईट लगाई जावेगी। कार्यालय छोडते समय बिजली के सभी उपकरणों को अनिवार्य रूप से बंद किया जावेगा। इस अभियान के तहत 25 मई को सभी नगरीय क्षेत्रों में मटके के पानी का उपयोग करने हेतु आमजनों को प्रेरित किया जावेगा और नागरिकों को मटकों की उपलब्‍धता सुनिश्चित की जावेगी। फ्रिज, का उपयोग नहीं करने के लिए भी इस दिन आमजनों को जागरूक किया जावेगा। जिले में 26 मई को प्रात: 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक नॉन एसी नॉन कूलर डे मनाया जावेगा। आपातकालीन सेवाओं को छोडकर सभी नगरीय निकायों, नगर परिषदों और जिले के सभी कार्यालयों में नॉन एसी, नॉन कूलर डे के तहत एसी, एवं कूलर बंद रखे जावेंगे। जिले की सभी ग्राम पंचायतों में 27 मई को प्रति पंचायत 50 किलों वेस्‍ट पॉलिथिन संग्रहण का अभियान चलाया जावेगा। पॉलि‍थिन वेस्‍ट एकत्रित कर 28 मई को नगरपालिका नीमच को उपलब्‍ध कराया जावेगा। 28 मई को नगरपालिका नीमच में दो व नगरपरिषदों में एक-एक कपडे का थैला वेडिंग मशीन लगाई जावेगी। कपडे के थेले के उपयोग के लिए प्रमुख चौराहों पर यातायात पुलिस के सहयोग से जागरूकता अभियान चलाया जावेगा। 

    जिले में पर्यावरण संरक्षण एवं ऊर्जा बचत के लिए 30 मई को साईकिल दिवस के रूप में मनाया जावेगा। सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी इस दिन पेट्रोल व डीजल वाहन का उपयोग नहीं करेंगे और साईकिल से कार्यालय आएंगे। एक जून 2023 को अनुपयोगी वस्‍त्रों एवं पुस्‍तकों का संग्रहण कर, जरूरतमंदों को वितरण के लिए अभियान चलाया जावेगा। मिशन लाईफ के तहत 5 जून को कलेक्‍टर कार्यालय व नगरीय निकाय कार्यालयों में तुलसी, गिलोई, मीठा नीम, के पौधों की उपलब्‍धता सुनिश्चित कर इनके विक्रय के लिए स्‍टॉल ही लगाए जावेंगे। इस अभियान के तहत घरों में उपयोग होने वाले नलो में टोटियां लगाने व पेयजल पाईपलाईन लिकेज को बंद करने का कार्य भी सभी नगरीय निकायों व्‍दारा किया जावेगा। पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं नगरीय निकायों व्‍दारा सभी स्‍कूल, आंगनवाडी, पंचायत भवन एवं शहरी क्षेत्रों में मकानों पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग यूनिट स्‍थापित की जावेगी। नगरीय क्षेत्र नीमच में 500, नगर परिषदों में 100-100 एवं प्रत्‍येक पंचायत में दो-दो रेन वाटर हार्वेस्टिंग यूनिट बनाई जावेगी। साथ ही कार्यालयों में अनुपयोगी कम्‍प्‍यूटर सामग्री को एकत्रित कर, उनका डिस्‍पोजल भी किया जावेगा। ईवेस्‍ट नियंत्रण के लिए सभी कार्यालयों में कागज के दोनो ओर प्रिंट निकालने के लिए जागरूकता लाई जावेगी। फसलों में सिंचाई के लिए टपक सिंचाई पद्धति का अधिकाधिक उपयोग करने के लिए किसानों को प्रेरित किया जावेगा और सबसे अधिक ड्रीप सिंचाई करने वाले किसानों को सम्‍मानित भी किया जावेगा। कलेक्‍टर श्री जैन ने सभी अधिकारियों को मिशन लाईफ के तहत उक्‍त सभी गतिविधियों का सफल आयोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

=============================

सीएम हेल्‍पलाईन में अपेक्षित प्रगति नहीं लाने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाए-श्री जैन 

कलेक्‍टर ने की मुख्‍यमंत्री जनसेवा अभियान की प्रगति की समीक्षा 

नीमच 23 मई 2023, मुख्‍यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत सीएम हेल्‍पलाईन में दर्ज शिकायतों का शतप्रतिशत निराकरण नहीं करने वाले अधिकारियों और अब तक अपेक्षित प्रगति नहीं लाने वाले अधिकारियों के विरूद्ध विभाग प्रमुख को कार्यवाही के लिए प्रस्‍ता‍व भेजे जाए। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिला अधिकारियों की बैठक में मुख्‍यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत सेवाओं के प्रदाय कार्य की प्रगति एवं सीएम हेल्‍पलाईन के निराकरण की विभागवार समीक्षा करते हुए दिए। 

    बैठक में कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने स्‍वास्‍थ्‍य, नगरीय निकाय, राजस्‍व एवं जनपद सीईओ व्‍दारा सीएम हेल्‍पलाईन का संतोषजनक निराकरण नहीं पाये जाने पर, शून्‍य निराकरण वाले संबंधित तहसीलदार, सीएमओ एवं जनपद सीईओ को नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए। कलेक्‍टर ने जिला अस्‍पताल नीमच से संब‍ंधित सीएम हेल्‍पलाईन के निराकरण में भी अपेक्षित प्रगति नहीं पाये जाने पर असंतोष जताया। 

    बैठक में एडीएम सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, सहायक कलेक्‍टर श्री सृजन वर्मा, सभी एसडीएम, जनपद सीईओ, सीएमओ एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।

=============================

जिले में एक लाख 7 हजार से अधिक बच्‍चों को पिलाई जाएगी पोलिया खुराक 

पल्‍स पोलियों अ‍भियान की तैयारियों की कलेक्‍टर ने की समीक्षा 

नीमच 23 मई 2023, कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति  श्री दिनैश जैन के मार्गदर्शन में 28 से 30 मई 2023 को आयोजित होने वाले पल्स पोलियो की तैयारीयों एवं समन्वयक हेतु समीक्षा बैठक मंगलवार को आयोजित की गई।    

     बैठक में प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.एल.सिसोदिया ने बताया कि जिले में लक्षित आयु वर्ग 0 से 5 वर्ष के  एक लाख सात हजार छह सौ सित्यासी  बच्चों को पोलियो रोधी दवाई पिलाई जाऐगी। जिले में 802 पल्सपोलियो बूथ स्थापित किये जाकर 1604 कर्मचारियों को अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु वेक्सीनेटर के रूप में नियुक्ति किया गया है। वेक्सीनेटर्स के कार्य के पर्यवेक्षण हेतु जिले में 107 पर्यवेक्षकों की भी नियुक्ति की गई है। नगरीय क्षेत्र एवं नगर पंचायत क्षेत्र के बस स्टेण्ड रेल्वे स्टेशन पर 19 ट्रांजिट बुथ तथा 18 मोबाईल टीमें भी लगाई जावेगी जो आवागमन में बाहर से आने जाने बच्चों को तथा निर्माण कार्य क्षेत्र में बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलायेगें। अभियान के प्रारंभ होने से पूर्व जिले में स्थापित 17 वेक्सीन वितरण केन्द्रों पर आवश्यकतानुसार पोलियो वेक्सीन एवं आवश्यक प्रपत्र,  प्रदाय किये जा चुके है।

      कलेक्टर श्री दिनेश जैन के द्वारा सभी अधिकारीयों व कर्मचारियों को निर्देशित किया, कि वे अपने नौनिहालों को अपंगता से बचाने व खुशहाल जिंदगी जीने के लिये अपने अपने क्षैत्र मे जन्म 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को जीवन रक्षक पोलियोरोधी दवा अवश्य पिलाकर राष्ट्रीय महत्व के इस अभियान की सफलता में भागीदार बनें।

     मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नीमच श्री गुरूप्रसाद ने भी सभी अधिकारीयों को निर्देशित किया गया अभियान के एक दिवस पूर्व रैलियां मुनादी तथा कचरा वाहन के माध्यम से जिगंल भी बजवाये। तीन दिवस चलने वाले इस अभियान में प्रथम दिवस बुथ पर एवं द्वितीय व तृतीय दिवस को घर-घर जाकर दवा पिलायी जायेगी। सभी नागरिकों से जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.बी.एल.सिसोदिया एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.राकेश कुमार खद्योत ने अपील की है कि वे अपने लक्षित आयु वर्ग 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की दवा बुथ पर अवश्य पिलावें।

=============================

पंचायतों में उप चुनाव के अधिसूचना जारी 

नीमच 23 मई 2023, पंचायतों के उप निर्वाचन 2023 (पूर्वार्द्ध) के तहत मंगलवार को ग्राम पंचायत धनेरियाकलांउमर में सरपंच के निर्वाचन के लिये तथा जनपद पंचायत नीमच में रिक्‍त 35 पंच एवं 01 सरपंचजनपद पंचायत मनासा में रिक्‍त 02 पंच तथा जनपद पंचायत जावद रिक्‍त 03 पंच पद व 01 सरपंच पद हेतु निर्वाचन की सूचनाआरक्षण की सूचना तथा मतदान केन्‍द्रों की सूची का प्रकाशन संबंधित रिटर्निंग अधिकारी ग्राम पंचायत तथा जनपद पंचायत के सूचना पटल पर प्रदर्शित कर किया गया ।

     इसी प्रकार नगरीय निकाय के उप निर्वाचन 2023 (पूर्वार्द्ध) के तहत नगर परिषद रतनगढ़ के वार्ड क्रमांक 13 में रिक्‍त पार्षद पद के निर्वाचन के लिये मंगलवार 23 मई 2023 को निर्वाचन की सूचनाआरक्षण की सूचना तथा मतदान केन्‍द्रों की सूची का प्रकाशन संबंधित रिटर्निंग अधिकारी ग्राम पंचायत तथा जनपद पंचायत के सूचना पटल पर प्रदर्शित कर किया गया ।

=============================

वाहन किराए पर लेने निविदा आमंत्रित

नीमच 23 मई 2023, जिला योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी कार्यालय नीमच के लिए वर्ष 2023-24 के लिए किराए का वाहन लेने के लिए निविदाएं आमंत्रित की गई है। इच्‍छुक व्‍यक्ति 30 मई 2023 को शाम 4 बजे तक जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय कलेक्‍टोरेट नीमच में निविदाएं प्रस्‍तुत कर सकता है। 

=============================

समय पर सीमांकन नही करने पर तहसीलदार पर 250 रूपये का अर्थदण्‍ड आरोपित

राजस्‍व निरीक्षक व दो पटवारियों की कलेक्‍टर ने रोकी एक-एक वेतनवृद्धि

जनसुनवाई में रामीबाई को मिली विधवा पेंशन,चौकडी के पंचायत सचिव को नोटिस जारी

नीमच 23 मई 2023, कलेक्‍टर कार्यालय नीमच में मंगलवार को कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन, अपर कलेक्‍टर सुश्री नेहा मीना एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने जनसुनवाई करते हुए-110 आवेदको की समस्‍याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश संबधित अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में चौकडी निवासी रामीबाई ने पति की मृत्‍यु हो जाने के बाद भी दो साल से विधवा पेंशन प्रारम्‍भ नही होने और श्रमिक पंजीयन कार्ड के बावजूद आर्थिक सहायता नही मिलने सबंधी आवेदन एडीएम सुश्री नेहा मीना को प्रस्‍तुत किया। 

      इस पर एडीएम ने जनपद सीईओ मनासा से दूरभाष पर चर्चा कर रामीबाई को तत्‍काल विधवा पेंशन स्‍वीकृत करने के साथ ही उसे पति की मृत्‍यु पर दो लाख रूपये की आर्थिक सहायता का लाभ भी दिलाने के निर्देश दिए। उनहोने जनपद सीईओ को निर्देश दिए, कि रामीबाई को तत्‍काल पेंशन स्‍वीकृत नही करवाने पर, पंचायत सचिव चौकडी को कारण बताओं नोटिस जारी कर, कार्यवाही की जाये।

     जनसुनवाई में रामपुरा निवासी अक्षय पिता नानालाल भटट ने कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन से भेंटकर जोडमी के सर्वे नम्‍बर 127 रकबा 2.610 हेक्‍टयेर भूमि जो शीतला माता मंदिर रामपुरा के नाम दर्ज है, और अक्ष्‍य भट्ट व उसका परिवार पुजारी के नाते उक्‍त भूमि का उपयोग उपभोग कर रहा है। आसपडोस के लोगों द्वारा उक्‍त भूमि के कुछ हिस्‍से पर कब्‍जा करने के प्रयास करने के कारण अक्षय नानालाल भटट व उसका परिवार पूरे रकबे की जमीन पर कृषि नही कर पा रहा है। अक्षय भट्ट ने उक्‍त जमीन के सीमाकंन का आवेदन प्रस्‍तुत किया है। परन्‍तु सीमांकन नही हुआ है। इस पर कलेक्‍टर ने तहसीलदार रामपुरा पर समय-सीमा में सीमांकन नही करवाने पर लोक सेवा यांत्रिकी भू अधिनियम के तहत 250 रूपये अर्थ दण्‍ड आरोपित किया है। साथ ही सीमांकन कार्य में उदासीनता बरतने पर प्रभारी राजस्‍व निरीक्षक श्री भेरूलाल मालवीय, पटवारी श्री दुर्गाप्रसाद परते एवं पटवारी श्री अनुराग पाटीदार की एक-एक वेतनवृद्धि तत्‍काल प्रभाव से रोकने का आदेश दिया है। साथ ही तहसीलदार को निर्देश दिए है,कि वे अक्षय नानालाल भट्ट के आवेदन पर तत्‍काल कार्यवाही कर, सीमाकंन करवाकर प्रतिवेदन प्रस्‍तुत करें। 

       जनसुनवाई में जमुनियाकला के शोभाराम एवं भंवरासा की भागवंतीबाई, रेखाबाई ने प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास योजना का लाभ दिलवाने, बिसलवासकला के दिनेश कुमार लुहार ने खेत का रास्‍ता अवरूद्ध करने, भोपाली के बगदीराम ने भूमि का कब्‍जा दिलाने, कनावटी के बिलासचन्‍द्र पाटीदार ने खेत पर जाने का रास्‍ता दिलाने, कानाखेडा के सुनील नागदा ने शा.स्‍कूल की जमीन से अतिक्रमण हटवाने, रतनगढ के रमेशचन्‍द्र ने पत्‍नी को वृद्धावस्‍था पेंशन व राशनकार्ड दिलाने एंव जीरन नरेन्‍द्र मेरावत ने अवैध कब्‍जा हटवाने संबंधी आवेदन प्रस्‍तुत कर, अपनी समस्‍याएं सुनाई। 

       इसी तरह बिसलवासकला के परशराम, भंवरलाल, सत्‍यनारायण, पिपलियारावजी के प्रहलाद, गोपाल टेलर, राजेश शर्मा, मुन्‍नालाल, ऐरोड्रम रोड नीमच के सुरेशचन्‍द्र सैनी, खेडा भनगोता के अशोक, डूंगलावदा के सुरेश बैरवा, चम्‍पी के लक्षमणदास बैरागी, घसुण्‍डी जागीर के रमेश मीणा,सुरजना के रामसुख पाटीदार, बोरखेडी कला के रामविलास गायरी, बं.नं.59 के मदनसिंह आदि ने भी अपना आवेदन जनसुनवाई में प्रस्‍तुत कर समस्‍याएं सुनाई।

=====================

नीमच की 54 कलोनियों में मिलने लगेगी निर्माण अनुमति– श्री परिहार 

मुख्‍यमंत्री जी के कार्यक्रम का नीमच में हुआ सीधा प्रसारण

नीमच 23 मई 2023, नीमचसिटी के वार्ड नं.एक में मुख्‍यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कार्यक्रम में क्षेत्र के विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार, नगरपालिका अध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाती चौपडा, जनप्रतिनिधिगण, शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी एवं डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री राजकुमार हलदार, सीएमओ सुश्रीगरिमा पाटीदार,सहित,पार्षदगण, पत्रकार, क्षैत्र के नागरिकगण उपस्थित थे। 

      कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि वर्ष 2022 तक की प्रदेश की सभी अनाधिकृत कलोनियों में अब नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं मिलने लगेगी। एंव भवन निर्माण अनुमति भी प्राप्‍त होगी। राज्‍यस्‍तरीय कार्यक्रम को उपस्थितजनों ने देखा व सुना । 

     कार्यक्रम के प्रारम्‍भ में अतिथियों द्वारा मॉ सरस्‍वती के चित्र पर माल्‍यार्पण एंव दीप प्रज्‍ज्‍वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्‍भ किया। तदपश्‍चात अतिथियों स्‍वागत किया गया। इस अवसर विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार ने कहा, कि आज का दिन बहुत ही उत्‍सह का दिन है। प्रदेश के मुख्‍यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा अनाधिकृत कलोनियों को अधिकृत का दर्जा दिया गया है। इससे मध्‍यम एवं गरीब वर्ग के सभी को भवन निर्माण की अनुमति मिलने लगेगी और नगर का विकास होगा। 

     कार्यक्रम में नगरपालिका अध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति चौपडा ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अनेकों विकास के कार्य किये जा रहे है। इसी क्रम में नगर में अनाधिकृत कलोनियों के रहवासियों को काफी परेशानी होती थी। जिसे प्रदेश के मुख्‍यमंत्री जी ने 2022 तक सभी अनाधिकृत कलोनी को अधिकृत करने का दर्जा प्रदान किया है। कार्यक्रम को अन्‍य जनप्रतिनिधियों ने एवं नगरपालिका सीएमओ सुश्री पाटीदार ने भी सम्‍बोधित किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री स्‍वनिधि योजना पथ विक्रेता श्री ओमप्रकाश को सब्‍जी विक्रय हेतु 50 हजार, श्री सोहेल खान को 20, हजार लहसुन प्‍याज विक्रेता, श्री कैलाश को सब्‍जी विक्रय के लिए 20 हजार एवं सिलाई कार्य के लिए श्रीमती ललिता को 10 हजार रूपये की राशि के चैक प्रदान किये।

=====================

शस्‍त्र लायसेंस निलंबित

नीमच 23 मई 2023, कलेक्‍टर एवं जिला मजिस्‍ट्रेट नीमच श्री दिनेश जैन व्‍दारा आयुद्ध अधिनियम 1959 की धारा 17(3)(ख) के तहत मनासा के ग्राम चपलाना निवासी लायसेंसी श्री भारतसिंह चंद्रावत पिता श्री अमरसिह चंद्रावत को प्रदत्‍त एक 315 बोर रायफल बंदुक के लायसेंस क्रं. 02/एम.पी.एन.एम.एच/2020 को तत्‍काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। ज्ञातव्‍य हो, कि शस्‍त्र लायसेंसी के विरूद्ध अपराध क्रं. 350/2020 धारा 147, 148, 149, 307, 506 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध होने से स्‍वीकृत शस्‍त्र  लायसेंस का नवीनीकरण नहीं करने की अनुशंसा पुलिस अधीक्षक नीमच व्‍दारा की गई है।

========================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}