
==================
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
विधानसभा क्षेत्र आलोट के विधायक मनोज चावला के द्वारा नारी सम्मान के आवेदन पत्र भरवाने का शुभारंभ ग्राम गुराड़िया से किया गया। ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी के द्वारा वचन पत्र में महिलाओं को 1500 रुपए की राशि और मात्र ₹500 में गैस सिलेंडर देने के फायदे वचन पत्र में शामिल किए गए हैं। उसी तारतम्य में नारी सम्मान के आवेदन पत्र पूरे प्रदेश सहित हर विधानसभा क्षेत्र में भरे जा रहे हैं। विधायक मनोज चावला द्वारा ग्राम गुराड़िया में आवेदन पत्र भरे गए इस अवसर पर विधायक द्वारा सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यदि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनती है तो पहली कैबिनेट में ही मध्य प्रदेश के प्रत्येक महिलाओं को ₹1500 देने का वादा और गैस की टंकी देने का वचन पूरा किया जाएगा इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह परिहार, विधायक प्रतिनिधि कैलाश परमार सहित कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे। उक्त जानकारी विधायक पी ए जगदीप सिंह राठौड़ द्वारा प्रदान की गई।।