औरंगाबादअपराधकार्यवाहीघटनाबिहार

सांसद ने भाई बनकर बचाई एक महिला की आभूषण, सांसद ने रियल हीरो बनकर पिस्टल के साथ तीन अपराधियों को दबोचा

सांसद ने भाई बनकर बचाई एक महिला की आभूषण,  सांसद ने रियल हीरो बनकर पिस्टल के साथ तीन अपराधियों को दबोचा

 

 

बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता

 

 

औरंगाबाद बीजेपी सांसद सुशील कुमार सिंह पर अपराधियों ने शुक्रवार की दोपहर तान दी पिस्टल।

यह घटना उस वक्त घटी जब सांसद रोहतास जिले के सासाराम मंडल कारा में दंगा के मामले में बंद अपनी ही पार्टी के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद से मिलकर वापस औरंगाबाद लौट रहे थे। इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग –19 बारुण थाना क्षेत्र में यह घटना घटी।

सांसद ने बताया कि सासाराम से वापसी में वह जब औरंगाबाद आ रहे थे इसी दौरान मैंने देखा कि एक बाइक पर बैठी एक महिला जोर –जोर से चिल्ला कर रो रही थी मैंने उस महिला से पूछा कि क्या हुआ उस महिला ने बताया कि मेरे गले से सोने की चेन छीनकर अपराधी बाइक से भाग रहे हैं, महिला से यह बात सुनते ही सांसद ने अपने वाहन के चालक को एक ही बाइक से भाग रहे तीन अपराधियों का पीछा करने को कहा पीछा करने के दौरान करीब पहुंचते ही चलती बाइक से अपराधियों ने सांसद पर पिस्टल तानते हुए कहा कि हमारा पीछा करना छोड़ दो नहीं तो गोली मार देंगे, इसके बावजूद भी उन्होंने अपराधियों की धमकी को परवाह नहीं करते हुए अपराधियों का पीछा करना जारी रखा इसी दौरान एक ट्रक उनके वाहन के बीच में आ गया जिससे अपराधियों को आगे निकलने का मिल गया इसके बावजूद उन्होंने अपराधियों का पीछा करना जारी रखा। इस दौरान उन्होंने अपराधियों को एनएच पर करीब 8 किलोमीटर तक पीछा किया इसी बीच मधुपुर के पास अपराधि सड़क के दूसरे लेन में घुसकर भागने के लिए रोड कट से मुड़े लेकिन वहां पर मिट्टी होने के कारण बाइक से गिर पड़े। बाइक से गिरते ही तीनों अपराधी बाइक छोड़कर भागने लगे। अपराधी खेतों की ओर भागने लगे। यह देखते ही सांसद में अपना गाड़ी रुकवा दिया वाहन को रुकते ही अंगरक्षक बिहार पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने अपराधियों को दौडते हुए करीब 1.5 किलोमीटर तक पीछा किया इसी दौरान बारुण थाना की गश्ती गाड़ी भी पहुंच गई और गश्ती में रहे जवानों ने भी उन अपराधियों का पीछा किया। दौड़ते दौड़ते अपराधी थक गए आखिर में खेत के ऊपर खाबड़ होने से वह एक जगह लड़खड़ाते हुए गिर गए।

खेतों में गिरते ही उन्हे खदेड़ रहे अंगरक्षको ने अपराधियों को दबोच लिया । पकड़े जाने के बाद अपराधियों के पास से एक विदेशी सॉफिस्टिकेटेड पिस्टल, एक देशी कट्टा, सात जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ । अपराधियों के पास से महिला का छीनी हुई चेन नही मिलने पर सांसद के अंगरक्षकों ने पूछा तो कहा कि चेन बाइक से गिरने वाले स्थान पर ही गिर गई होगी। इसके बाद मौके पर चेन खोजी गई पर चेन नहीं मिली।

बाद में महिला से छिने गए चैन दो टुकड़ों में घटनास्थल से आगे बरामद हुई जिससे पीड़ित महिला को सौंप दिया गया। पीड़िता सरिता कुमारी बारुण थाना के सिरिस गांव निवासी राजेश गुप्ता की पत्नी है। वह अपनी बीमार फुआ को देखने रोहतास जिला के जमुहार स्थित एक निजी मेडिकल कॉलेज में गई थी बीमार फूआ को देखकर बाइक से पति के साथ लौटने के दौरान अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया। लेकिन उनकी किस्मत अच्छी नहीं थी और वे पकड़े गए । पकड़े गए अपराधियों की पहचान रोहतास जिला के अकोढ़ी गोला थाना के बांक निवासी रिंकू कुमार ,आनंद कुमार ठाकुर और डेहरी के ईदगाह मोहल्ला निवासी बिट्टू यादव के रूप में की गई है। अपराधियों को बारुण पुलिस को बरामद हथियार समेत सौंप दिया गया है।

सांसद ने कहा कि यह पूरा घटना 12.45 से 1.33 के बीच का है

और आश्चर्य है कि बारुण थानाध्यक्ष को डेढ़ घंटे बाद भी इस घटना का पता नहीं था। और कहां किया घटना बिहार में गिरती विधि व्यवस्था का परिचायक है। नीतीश सरकार में अपराधी बेखौफ हो गए हैं और वह दिनदहाड़े घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं । यह तो संयोग था कि लूट की घटना की शिकार होने पर वे पीड़ित महिला को मिल गये और एक भाई बन कर उन्होंने उनकी सहायता की।

 

कहा कि यह घटनाएं बता रही हैं कि बिहार में जंगलराज फिर से आ गया है

और कहा कि बिहार में भय का वातावरण बनाया जा रहा है. 90 से लेकर 2005 तक बिहार में जो जंगलराज कायम था वही स्थिती फिर से बनाई जा रही है.

इस पूरी कवायद मे उनके अंगरक्षको में बिहार पुलिस के जवान रुपम सिंह, सुमन सिंह पवन ,राजेश ,सीआरपीएफ के जवान, बारुण पुलिस के गश्ती दल के जवान ,समाजसेवी शुभेन्दु शेखर उर्फ़ शुभम सिंह,विनय सिंह,जिला मीडिया प्रभारी मितेन्द्र कुमार सिंह,भाजपा नेता उपेन्द्र सिंह शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}