डॉ मोहन नागदा की सुपुत्री को 86. 6 परसेंट अंक अर्जित करने पर बधाई
नीमच जिला जन स्वास्थ रक्षक संगठन ने दी बधाई
आज की इस चकाचौंध में हर मां बाप अपने बच्चों को बड़े-बड़े प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाते हैं तथा भारी-भरकम फीस देने के लिए आतुर रहते हैं तथा बच्चे को अच्छी शिक्षा देने का प्रयास करते हैं। वहीं शासकीय स्कूलों को निम्न स्तर का माना जाता है तथा वहां की पढ़ाई को नहीं के बराबर माना जाता है। लेकिन सोच को बिल्कुल उलट कर रेवली देवली के शासकीय स्कूल की दो बालिकाओं ने आश्चर्यजनक परिणाम दिए हैं।रेवली देवली की सानिया नागदा और खुशबू नागदा ने अपने गुरुजनों की बेहतरीन शिक्षा एवं आशीर्वाद तथा स्वयं की मेहनत के बल पर रेवली देवली स्कूल एवं अपने माता पिता को गौरवान्वित किया है। लगातार कठिन परिश्रम के बल पर दोनों बालिकाओं ने 86.6 प्रतिशत अंक लाकर के तहसील में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। यह भी एक आश्चर्य की बात है कि दोनों के अंक समान है तथा दोनों ही ने समान प्रतिशत प्राप्त किया है साथ ही दोनों ही एक ही गांव की रहने वाली है तथा दोनों ही अच्छी मित्र भी है। उनकी इस सफलता पर उनके सभी इष्ट मित्रों ने एवं परिवार जनों ने उनको बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।जैसा की विदित हो कि पिछले वर्ष भी सानिया नागदा ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए स्कूल को गौरवान्वित किया था। सानिया नागदा के सभी विषयों में डीस्ट्रिक्शन प्राप्त है तथा शासकीय स्कूल में पढ़ाई करते हुए बहुत ही उत्कृष्ट परिणाम उन्होंने विद्यालय को दिए है। पिछले कुछ वर्षों में रेवली देवली के प्राचार्य मनोज कुमार के मार्गदर्शन में तथा सभी अध्यापकों के बेहतरीन पढ़ाई के बलबूते पर आज स्कूल का इतना शानदार परीक्षा परिणाम रहा है।