ब्लाक स्तरीय आंगनवाडी कार्यकर्ताओ का 5 दिवसीय ईसीसीई प्रशिक्षण आयोजित

**************,
गरोठ– महिला बाल विकास विभाग अधिकारी श्रीमती रीना जिझोरिया के नेतृत्व में अटल मांगलिक भवन गरोठ में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के तीसरे चरण का प्रशिक्षण का आयोजन किया गया । जिसमें 80 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने प्रशिक्षण में भाग लिया।
आयोजन के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को गीत , कविता, कहानी , ड्राइंग, पेंटिंग आदि के माध्यम से बच्चो के खेल खेल में शिक्षा देना सिखाया जा रहा है । कार्यकर्ताओ द्वारा रुचिकर तरीके, और लगनशीलता से प्रशिक्षण लिया जा रहा है, एवम तीसरे चरण के चौथे दिवस की थीम अनुसार प्रशिक्षण का आयोजन हुआ ।
इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर, रेखा सोनी, गोकुल सिंह परिहार, नंद किशोर शर्मा,चेन सिंह सोलंकी,संगीता मांडे, ऑपरेटर गोविंद सिंह देवड़ा, अनिल टेलर,सहित आंगनवाडी कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है, महिला बाल विकास विभाग गरोठ में विभाग प्रमुख श्रीमती रीना जिझोरिया के कुशल नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा शासन कि जनकल्याण योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। श्रीमती रीना जिझोरिया के कार्यशैली कि प्रशंसा वरिष्ठ अधिकारी भी कर चुके हैं।