समस्याआलोटरतलाम

डेहरी राम मंदिर से कछालिया रोड़ जाने वाले मार्ग पर किचड़ से ग्रामीणों को आवागमन हो रही परेशानी 

********************

पंचायत सचिव ने कहा सोमवार को हो जाएगी सफाई

संस्कार दर्शन

डेहरी (आलोट)।जनपद पंचायत आलोट के ग्राम पंचायत बगुनिया के ग्राम डेहरी राम मंदिर से खाल नाला होकर कछालिया रोड़ जाने वाले मार्ग पर गांव से निकलने वाले गंदे पानी कि समुचित निकासी नहीं होने से गंदा पानी का भराव रास्ते में होने से किचड़ हो रहा है। जिससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही है।

इसको लेकर गांव डेहरी के युवा भेरुलाल चंद्रवंशी ने बताया कि इस किचड़ गंदगी को लेकर ग्राम पंचायत बगुनिया में आवेदन दिया।पर सफाई नहीं हुई। इसी को लेकर भेरुलाल ने मप्र के 181 शिकायत संख्या 21349198 पर डेहरी ग्राम पंचायत बगुनिया राम मंदिर से खाल नाल तक नाली टूटने को लेकर 1 माह पहले आवेदन पंचायत में दिया गया और कहा गया कि ग्राम की नाली क्षतिग्रस्त हो गई है जिससे घरों का गंदा पानी सड़क पर बाहर आए नाली का निर्माण कराया जाए आवेदक भेरुलाल का कहना है कि जल्द से जल्द ग्राम में पानी की निकासी की उचित व्यवस्था कराई जाए। आवेदक की पंचायत में कोई सुनवाई नहीं की जा रही। कृपया समस्या का जल्द निराकरण करें।

इधर ग्राम पंचायत बगुनिया के सचिव कैलाश शर्मा ने बताया कि नाली सीसी निर्माण को लेकर पंचायत के पास राशि उपलब्ध नहीं होने के कारण नाली निर्माण नहीं किया जा सकता है। पंचायत स्वच्छता को लेकर सजग है। राम मंदिर से करीब 200 मीटर रास्ते में कीचड़ है जिसकी सफाई सोमवार को करवा दी जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}