औरंगाबादबिहारयोजनासीधी

जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में नगर भवन में विकास मित्रों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में नगर भवन में विकास मित्रों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

 

 

 

बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता

 

 

 

इस प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ जिला पदाधिकारी के द्वारा करते हुए कहा गया कि विकास मित्र सरकार एवं समाज के वंचित वर्ग के लोगों के बीच एक कड़ी का कार्य करते हैं। जिला पदाधिकारी के द्वारा विकास मित्रों को संबोधित करते हुए यह भी बताया गया कि प्रशिक्षण में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी, जिसका विकास मित्रों से उसका फीडबैक भी बाद में लिया जाएगा।

 

विकास मित्रों को संबोधित करते हुए श्री आशीष कुमार सिन्हा के द्वारा बताया गया अभियान बसेरा योजना के तहत भूमिहीन परिवारों को जमीन दी जाती है। उप विकास आयुक्त श्री अभयेंद्र मोहन सिंह के द्वारा मनरेगा से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गई।

जिला उद्योग केंद्र औरंगाबाद से अरविंद कुमार के द्वारा बताया गया प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत उद्योग लगाने के लिए ₹500000 पचास लाख रुपया तक का ऋण दिया जाता है जिन पर 35% अनुदान के रूप में आ जाता है। जिला कल्याण पदाधिकारी संजय कुमार के द्वारा बताया गया कि विकास रजिस्टर वर्जन 02 एक ऑनलाइन पोर्टल है जिस पर विकास मित्र प्रतिदिन एंट्री करते हैं। इसमें अनुसूचित जाति के सभी परिवारों का विवरण होता है और उन्हें सरकार के जिन योजनाओं को लाभ दिया जाता है उसे विकास रजिस्टर वर्जन 2 मे एंट्री की जाती है। सरकार की विभिन्न सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन में विकास रजिस्टर वर्जन 2 की भूमिका की विस्तृत चर्चा की गई।

 

इस कार्यक्रम में 204 पंचायतों के विकास मित्र तथा 43 नगर परिषद के विकास मित्र कुल मिलाकर 247 विकास मित्र सम्मिलित हुए। इस कार्यक्रम में श्रीमती नीलम मिश्रा अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, श्री अमृत ओझा सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, श्रम अधीक्षक, सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई, जिला प्रबंधक बुनियाद केंद्र ,श्री दया शंकर ओझा डीपीओ स्थापना इत्यादि सम्मिलित हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}