समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 1 मार्च 2023
टंट़या मामा आर्थिक कल्याण योजना का लाभ पाकर खुश है अनिता
वस्त्र सिलाई कार्य कर बढाई आमदनी
नीमच 28 फरवरी 2023,टंटया मामा आर्थिक कल्याण योजना के तहत 50 हजार रूपये का ऋण प्राप्त कर, वस्त्रों की सिलाई कार्य कर, भादवामाता निवासी अनिता पति कन्हैयालाल की आमदनी में वृद्धि हो गई है। पहले वह कृषि मजदूरी कार्य कर, अपना व परिवार का भरण पोषण कर रही थी।
ऐसे में उसे समाचार पत्रों के माध्यम टंटया मामा आर्थिक कल्याण योजना के बारे में पता चला,तो उसने जिला अंत्यावसायी कार्यालय नीमच से सम्पर्क कर, उक्त योजना के तहत ऋण आवेदन किया। अनिता को यूको बैंक की सावन शाखा से टंटया मामा आर्थिक कल्याण योजना के तहत 50 हजार रूपये का ऋण मिला। इससे उसने सिलाई का मटेरियल क्रय किया और, सिलाई प्रारम्भ की। अब अनिता को प्रतिमाह 8 से 10 हजार रूपये की आमदनी हो रही है। वह अपने परिवार का भरण पोषण भी अच्छे से कर रही है। अनिता इसके लिए म.प्र.सरकार को धन्यवाद दे रही है।
===================================
गेहूं के समर्थन मूल्य पर उपार्जन के लिए किसानों को प्रेरित कर अधिकाधिक पंजीयन करवायें-श्री अग्रवाल
गेहूं उपार्जन के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 5 मार्च तक बढी
कलेक्टर ने दिए टी.एल.बैठक में निर्देश
नीमच 28 फरवरी 2023, समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए किसान पंजीयन की तिथि बढाकर 5 मार्च कर दी गई है। इसी तरह चना, सरसों मसूर आदि के उपार्जन के लिए पंजीयन की तिथि 10 मार्च कर दी गई है। सभी एसडीएम, समिति प्रबंधकों और पटवारियों के माध्यम से अधिकाधिक किसानों को समर्थन मूल्य पर उपज विक्रय के लिए अपना पंजीयन पोर्टल पर करवाने के लिए प्रेरित करें और प्रयास करे, कि अधिकाधिक किसान अपना पंजीयन करवाये। यह निर्देश कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल ने मंगलवार को समय सीमा पत्रों के निराकरण की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में सभी एसडीएम, उप संचालक कृषि, खाद्य विभाग के अधिकारियों व सहकारिता विभाग व जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक को दिए। बैठक में एडीएम सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद व जिला अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने कहा, कि समर्थन मूल्य पर गेहूं व अन्य उपज के पंजीयन के लिए किसानों को प्रेरित कर अधिकाधिक किसानों का ऑनलाईन उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन करवाया जाये। इस कार्य में मैदानी अमले को लगाये। पंजीयन कार्य में पोर्टल की वजह से तकनीकी दिक्कते आ रही हो, तो उसे दूर करवाने हेतु पत्र व्यवहार एवं चर्चा कर समस्या का समाधान करवाये। यह सुनिश्चित करें, कि किसानों को पंजीयन कार्य में कोई दिक्कत ना हो समिति प्रबंधक किसानों से चर्चा, कर उन्हें पंजीयन करवाने के लिए कहे और उनका पंजीयन करवाएं, ताकि वे अपनी उपज समर्थन मूल्य पर विक्रय कर सके। कलेक्टर ने सभी एसडीएम को भी किसान पंजीयन कार्य की प्रगति की सतत समीक्षा करने के निर्देश दिए है।
==================================
आईएफएमआईएस के सभी माड्यूल संबंधी प्रशिक्षण नीमच में सम्पन्न
नीमच 28 फरवरी 2023, आयुक्त कोष एवं लेखा म.प्र.भोपाल के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल के मार्गदर्शन में आईएफएमआईएस के समस्त माड्यूल के संबंध में सभी आहरण संवितरण अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार को ई-दक्ष केंद्र नीमच में जिला कोषालय नीमच व्दारा आयोजित किया गया।
जिला कोषालय अधिकारी श्री बीएम सुरावत ने बताया, कि इस एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी कार्यालयों के लेखा कार्य करने वाले कर्मचारियों को आईएफएमआईएस पोर्टल के सभी मॉड्यूल की संचालन प्रकिया के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में ई-साईन के उपयोग, टी,ओटीपी का उपयोग करने, अनुकंपा अनुदान के देयक प्रस्तुतीकरण, आधार लुक अप सर्विस, आधार आधारित भुगतान, जीपीएफ, डीपीएफ पार्ट फाइनल भुगतान, पेंशन प्रकरणों की प्रस्तुति, अर्जित अवकाश , आकस्मिक अवकाश के आवेदनों को आईएफएमआईएस के माध्यम से प्रस्तुत करने, ओटीसी चालान, आदि के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। लेखा कार्य करने वाले सभी प्रशिक्षणार्थियों ने इस प्रशिक्षण को काफी उपयोगी और ज्ञानवर्धक बताया।
प्रशिक्षण में जिला कोषालय अधिकारी श्री बीएम सुरावत एवं श्री मुज्जफिल खान ने प्रशिक्षणार्थी के प्रश्नों के उत्तर दिए और उनकी जिज्ञासाओं का समाधान भी किया।
==================================
नवाचार के तहत सहकारी संस्थाओं का गठन करने के निर्देश
नीमच 28 फरवरी 2023, आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थाऐं म.प्र. भोपाल व्दारा विभिन्न सेक्टरों में सहकारिता को बढावा देने के उद्देश्य से नवीन सहकारी संस्थाओं के गठन हेतु जिला अधिकारियों से संपर्क कर नवीन सहकारी संस्था का पंजीयन करने के लिए पंजीयन प्रस्ताव प्रस्तुत करने हेतु सहकारी निरीक्षकों को आदेशित किया गया है। सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं नीमच ने विभाग के सहकारी निरीक्षकों को निर्देशित किया है, कि वे अनिवार्य रूप से विभागीय जिला अधिकारियों से संपर्क एवं समन्वय स्थापित कर नवाचार के अंतर्गत सहकारी संस्था के गठन हेतु समस्त आवश्यक कार्यवाही कर 15 दिवस में अनिवार्य रूप से प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। उपरोक्त कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से करने के निर्देश भी दिए गए है।
==================================
खाद्य सुरक्षा की टीम ने गिरदौड़ा में की आकस्मिक जांच कार्रवाई
नीमच 28 फरवरी 2023, सहायक कलेक्टर श्री सृजन वर्मा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री यशवंत कुमार शर्मा एवं टीम द्वारा चलित प्रयोगशाला के साथ ग्राम गिरदौड़ा में सोमवार को आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस टीम ने गिरदौड़ा के बस स्टैंड पर स्थित ज्यूस की दुकान से बर्फ, चासनी , काला नमक एवं कृष्णा रेस्टोरेंट से कचोरी ,आलूबड़ा, जलेबी, सेव, लाल चटनी, सोयाबीन तेल का नमूना लेकर चलित प्रयोगशाला में जांच की । आगामी त्यौहार को दृष्टिगत करते हुए यह कार्रवाई निरंतर चलती रहेगी। दुकानदार को भी निर्देश दिए है, कि वह अपनी दुकान पर पर्याप्त साफ सफाई रखें।
==================================
गेहूं उपार्जन के लिए किसान पंजीयन की तिथि 5 मार्च तक बढ़ी
अधिकाधिक किसानों से पंजीयन करवाने की अपील
नीमच 28 फरवरी 2023, रबी मौसम वर्ष 2022-23 (विपणन वर्ष 2023-24) में समर्थन मूल्य पर चना, मसूर, सरसों उपज के विक्रय के लिये अंतिम तिथि 28 फरवरी 2023 से बढ़ाकर अब 10 मार्च एवं गेहूं के उपार्जन के लिए किसान पंजीयन की अंतिम तिथि बढाकर 5 मार्च 2023 कर दी गई है।
उपं संचालक कृषि श्री दिनेश मण्डलोई ने बताया, कि किसान भाई निःशुल्क पंजीयन स्वयं के मोबाईल द्वारा MP-kisan App (Map-IT) या एम.पी.आनलाईन, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र या नजदीकी सहकारी समिति द्वारा संचालित पंजीयन कंद्रों पर आवश्यक दस्तावेज यथा भू-स्वामी किसान-भूमि संबंधित दस्तावेज, किसान का आधार कार्ड, आधार नंबर से पंजीकृत मोबाईल नंबर एवं अन्य फोटो पहचान पत्र तथा सिकमी, वन पट्टाधारी किसान-वनाधिकार पट्टा एवं सिकमी बटाईदार अनुबंध की प्रति लेकर करा सकते है।
==================================
एडीएम, सीईओ ने की जनसुनवाई-56 लोगों की सुनी समस्याएं
नीमच 28 फरवरी 2023,जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का तत्परतापूर्वक निराकरण कर,पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। यह निर्देश अपर कलेक्टर सुश्री नेहा मीना ने मंगलवार को कलेक्टोरेट में जनसुनवाई करते हुए, जिला अधिकारियों को दिए। इस मौके जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद एवं जिला अधिकारीगण उपस्थित थे।
जनसुनवाई में नीमच के अनुराग सक्सेना ने शासकीय भूमि पर कब्जा करने वालों पर कार्यवाही करने, भोलियावास की वरदीबाई ने मारपीट कर,जान से मारने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने,नीमच के सत्य- नारायण धनगर ने मानदेय भुगतान करवाने, जीरन की श्यामाबाई तेली ने अवैध नामान्तरण रूकवाने, जावद के राहुल मेघवाल ने प्रसूति योजना का लाभ दिलवाने, हनुमंतियारावजी के बंशीलाल ने पी.एम.आवास योजना का लाभ दिलवाने, ग्वालटोली के भगवतीलाल प्रजापत ने समग्र आईडी मे नाम दर्ज कर बीपीएल कार्ड दिलवाने, एवं मनासा की गुडडीबाई तेली ने पेतृक मकान पर कब्जा करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करने संबंधी आवेदन जन सुनवाई में प्रस्तुत किया ।
इसी तरह अम्बेडकर कालोनी नीमच की विध्याबाई, नीमच के संजय गौड, कुण्डला की लक्ष्मीबाई डांगी, तुम्बा की भुरीबाई बागरी, नीमच सिटी की हमीदाबानो, बालागांज मनासा के चेनसुख सुतार, राधेश्याम, नन्नुबाई, चीताखेडा की शांतिबाई, निपानिया के बाबु नायक, जीरन के पूनमचंद धर्मा, गिरदौडा के किशनसिंह राजपूत, मोडी की सुशीलाबाई, मंजुबाई, शांतीलाल, गोपाल राठौर, स्कीम नं.-7 नीमच के नरेश, लुहारिया जाट के भेरूलाल गुर्जर, ग्वालटोली के रामसिंह पटेल, एवं बाक्याखेडा रामपुरा की डालीबाई बंजारा ने भी अपना आवेदन जनसुनवाई में प्रस्तुत कर समस्याएं सुनाई ।
=================================