भाजपा शक्ति केंद्र दीपाखेड़ा की बैठक गांव दलावदा में संपन्न हुई
===============================
सीतामऊ।भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष श्री नानालाल के निर्देशानुसार एवं मंडल अध्यक्ष सीतामऊ श्री लाल सिंह देवड़ा के सहयोग से सीतामऊ के शक्ति केंद्र दीपाखेड़ा की बैठक गांव दलावदा में संपन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि जिला योजना समिति के सदस्य श्री अनिल पांडे एवं चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला संयोजक डॉ राजमल सेठिया के आतिथ्य में संपन्न हुई ।
इसमें दोनों वक्ताओं ने भाजपा सरकार की जितनी भी विकास वाली योजनाएं के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं राष्ट्रपति के अभिभाषण का वाचन भी किया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित डॉ नारायण सिंह भाटी मंडल उपाध्यक्ष एवं सरपंच साता खेड़ी विक्रम सिंह जगदीश माली अध्यक्ष दिग्विजय सिंह भाटी रघुनाथ सिंह भाटी जगदीश कुशवाहा दानू सिंह रघुनाथ सिंह भाटी नंदकिशोर अध्यक्ष बबलू विनोद बैरागी बद्री सिंह देवी सिंह अंबालाल माली अमृत राम जुझार लाल कुमावत सहित प्रिय कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।