राजस्थानचित्तौड़गढ़

मन्दसौर का तस्कर दो किलोग्राम अफीम के साथ राजस्थान पुलिस के हथे चढ़ा

===================

नीमच मन्दसौर से अफीम की तस्करी,बामनिया ओर बाबूखेड़ा के तस्कर धराए

चित्तौड़गढ़। जिला पुलिस अधीक्षक  राजन दुष्यन्त द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व परिवहन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत दिनांक 24.02 2023 को हरेन्द्रसिंह सौदा पुनि. थानाधिकारी मय जाप्ता जगदीश चन्द्र हेड कानि 1218 शंकर लाल हेड कानि 444,हेमव्रत सिंह कानि 881,बलवत सिंह कानि नम्बर 1075, विनोद कुमार कानि 1614.सुरेन्द्र पाल कानि. 550, पृथ्वीपाल सिंह कानि नम्बर 537 मय जीप सरकारी नम्बर आरजे 09 यु.बी. 0185 चालक भजन लाल कानि 530 की टीम द्वारा ओछडी टोल नाके के पास वाहनों की चैकिंग के दौरान अफीम के साथ दो तस्करो को पकड़ा,मिली।

जानकारों के अनुसार तस्कर पवन पाटीदार पिता घनश्याम पाटीदार उम्र 24 निवासी बामनीया हरकिया खाल थाना जिरन जिला नीमच एम.पी. मोटरसाईकिल पर आया। जिसे ओछडी टोल नाके के पास रुकवाकर चैक किया तो उसके पास काले एवं कबुतरी रंग का बैग रखा मिला। जिसमें बेग से अफीम की गंध आने से पुछताछ की गई तो अपने साथी घनश्याम पाटीदार पिता भूरा लाल पाटीदार निवासी बाबुखेडा पिपलीया मण्डी जिला मन्दसौर एम.पी. द्वारा रेल्वेस्टेशन पर बस से जाने बाबत कहा जिस पर पवन पाटीदार को हमरा लेकर रेल्वेस्टेशन पर पहुंचे जहां पर अभियुक्त घनश्याम पाटीदार मिला जिसके पास बैग मिला जिसको चेक करने पर उसके पास दो प्लास्टिक थैलीयों में कुल वजन 02 किलो 900 ग्राम होना पाया गया है। जिस पर अवैध अफीम को जब्त कर दोनो अभियुक्तों को गिरफतार किया गया व घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को जब्त किया गया है।

उक्त कार्यवाही मे हेमव्रत सिंह कानि. 881 सुरेन्द्रपाल सिंह कानि. 550,बलवन्त सिंह कानि. 1075 की विशेष भूमिका रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}