नीमचमध्यप्रदेश

समाचार नीमच मध्यप्रदेश 24 फरवरी 2023 शुक्रवार

 

=====================

नीमच में निकली विकास यात्रा, सब्जी मंडी में क्लॉथ बैग वैंडिंग मशीन का विधायक श्री परिहार ने किया शुभारम्भ

नीमच 24 फरवरी 2023, विकास यात्रा अपने अंतिम चरण में है। अब तक विकास यात्रा में जिले वार्ड और गाँव कवर किए जा चुके हैं। करोड़ों रुपए राशि के लोकार्पण और भूमिपूजन हुए हैं। शुक्रवार को विकास यात्रा शिवाजी सर्कल से डॉक्टर अंबेडकर एवं शिवाजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रारंभ हुई और नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुए सब्जी मंडी पहुंची, जिसमें नगरवासियों द्वारा जगह-जगह पुष्पवर्षा कर, माला पहनाकर एवं साफा बांधकर स्वागत किया। विधायक दिलीपसिंह परिहार एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्‍वाति चौपडा द्वारा ऑटोमेटिक कैरी बैग मशीन का शुभारंभ किया। उक्त मशीन में 5 रुपये का सिक्का डालने पर यह मशीन ऑटोमेटिक रूप से कपड़े से बनी थैली निकालती है। जिसका सब्जी खरीदने वाले ग्राहक आसानी से कर सकते है।

विधायक श्री परिहार एवं नपा अध्‍यक्ष श्रीमती चौपडा द्वारा किये इस अभिनव प्रयोग पर बधाई दी एवं अन्य स्थानों पर भी इस प्रकार की सुविधा प्रदान करने के लिए नगरपालिका अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा, कि इस प्रकार की नवीन तकनीक से प्लास्टिक का उपयोग कम हो सकेगा।

विकास यात्रा के दौरान विधायक श्री परिहार ने कहा लाड़ली बहना योजना में बहनों को प्रतिमाह एक हजार रूपए की राशि प्राप्त होगी। यह योजना बहनों को भाई का स्नेह और उपहार है। आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को मुख्यमंत्री किसान निधि, पीएम किसान निधि की राशि के साथ ही बुजुर्ग महिलाओं को प्रतिमाह राशि प्राप्त होती है। इससे परिवार को आर्थिक सहारा मिलेगा। विकास यात्रा में प्रतिदिन आमजन में लगातार उत्साह बढ़ता जा रहा है। लाड़ली लक्ष्मी बेटियों और लाड़ली बहनों में खुशी है। विकास यात्रा से उत्साह का संचार हुआ है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगरपालिका अध्यक्ष ने कहा पॉलिथीन का उपयोग करना पर्यावरण के लिए काफी गंभीर खतरा बन कर उभरा है। आज आवश्यकता है, हमें पालिथीन के घातक प्रभावों को रोकने की। हाथ की या कपडे से बनी थैलियों को अपनाकर, इसकी विशेषताओं को स्वीकार कर एक बार फिर चलन में लाना होगा।

इस मौके पर नगरपालिका उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना परमाल, अनुविभागीय अधिकारी डॉ.ममता खेड़े, तहसीलदार पिंकी साठे, मुख्य नपा अधिकारी श्रीमती गरिमा पाटीदार, श्री योगेंद्र सिंह राणावत, श्री हेमन्त हरित, श्री नीरज अहीर, श्री दारासिंह यादव, ब्रांड एम्बेसेडर श्री विवेक खंडेलवाल, पूर्व नप अध्यक्ष श्री रघुराज सिंह चोरडिया, श्रीमती किरण शर्मा, पार्षदगण एवं अन्य अतिथिगण एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

विकास यात्रा के दौरान विधायक परिहार ने शुक्रवार को वार्ड क्रमांक 29 विकास नगर 14/4 भू.क्र 7 से 163 व 314 से 172 तक डामरीकरण के 27.32 लाख की लागत के कार्य का भूमि पूजन किया। योजना क्रमांक 14/2 एवं 31.29 लाख की लागत से सीसी रोड का लोकार्पण किया गया।

आज विकास यात्रा शहर के 11 स्थानों पर करेंगी भ्रमण-विकास यात्रा शनिवार को नीमच नगर में फोरजीरो चौराहे से सुबह 9 बजे प्रारंभ होगी। इसके पश्चात फव्वारा चौक, बारादरी चौराहा, घंटाघर गली, जाजू बिल्डिंग, पुस्तक बाजार चौराहा, विजय टाकीज चौराहा, वासल्य भवन होते हुए दोपहर 2 बजे तक टाउनहाल पहुंचेगी।

====================

आदर्श ग्राम पंचायत के मॉडल का प्रदर्शन

बच्चों को मिलेगी आदर्श ग्राम पंचायत के बारे में जानकारी

नीमच 24 फरवरी 2023 जिले के जावद में एसडीएम श्रीमती शिवानी गर्ग द्वारा आदर्श ग्राम पंचायत के मॉडल को तैयार करवा कर, उसका गांव-गांव में प्रदर्शन करवाया जा रहा है। इस मॉडल के माध्यम से बच्चों को आदर्श ग्राम पंचायत में उपलब्ध सुविधाओं पवन चक्की, सौर ऊर्जा, रोड,स्ट्रीट लाइट, अस्पताल, मांगलिक भवन, आंगनवाड़ी, चौपाल, शौचालय, पानी की टंकी आदि के बारे में विस्तार से जानकारी मिल सकेगी। मॉडल में आदर्श ग्राम पंचायत में उपलब्ध सुविधाओ का बेहतर ढंग से चित्रण किया गया है।

=====================

विधायक श्री परिहार ने किया नीमच में आटोमेटिक कैरी बैग मशीन का शुभारंभ

नीमच 24 फरवरी 2023, जिले में आयोजित विकास यात्राओं के क्रम में नीमच में शुक्रवार को विधायक श्री दिलीप सिह परिहार के नेतृत्‍व में नीमच शहर में डॉ.अंबेडकर एवं श्री शिवाजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विकास यात्रा का शुभारंभ हुआ। विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चोपड़ा द्वारा विकास यात्रा का शुभारंभ किया गया और जिसमें हितग्राहियों को लाभपत्र वितरित किए।

विकास यात्रा नगर के विभिन्न मार्गो से होती हुई सब्जी मंडी पहुंची। जहां विधायक श्री परिहार एवं नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती स्‍वाती चौपडा द्वारा ऑटोमेटिक कैरी बैग मशीन का शुभारंभ किया गया। उक्त मशीन में 5 रूपये का सिक्का डालने पर यह मशीन ऑटोमेटिक रूप से कपड़े से बनी थैली निकालती है जिसका सब्जी खरीदने वाले ग्राहक आसानी से उपयोग कर सकते है।

श्री परिहार ने नपा द्वारा किये इस अभिनव प्रयोग पर बधाई दी एवं अन्य स्थानों पर भी इस प्रकार की सुविधा प्रदान करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की नवीन तकनीक से प्लास्टिक का उपयोग कम हो सकेगा।

========================

तीन आरोपियों को थाना हजारी के आदेश जारी 

नीमच 24 फरवरी 2023, कलेक्‍टर एवं जिला दण्‍डाधिकारी श्री मंयक अग्रवाल द्वारा म.प्र.राज्‍य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा-5(क,ख) के तहत आरोपी कमल पिता रतनलाल चौहान निवासी सगरग्राम पुलिस थाना जीरन को एवं आरोपी राजू ऊर्फ राजमल पिता माधु मीणा निवासी पडदा थाना मनासा को 3-3 माह के लिए सदाचार बनाये रखने के लिए संबंधित थाना हाजरी के आदेश जारी किये गये है।

इसी तरह आरोपी मुकेश पिता सागरदास बैरागी निवासी मोया पुलिस थाना कुकडेश्‍वर को 6 माह के लिए सदाचार बनाये रखने के लिए, थाना हाजरी का आदेश जारी किया गया है। उक्‍त तीनो आरोपियों को सप्‍ताह में एक दिन संबंधित पुलिस थाने में उपस्थिति दर्ज कराने के आदेश जारी किये गये है।

=====================

कलेक्‍टर एवं एसपी की उपस्थिति में सडक सुरक्षा समिति की बैठक सम्‍पन्‍न 

नीमच 24 फरवरी 2023, कलेक्‍टर श्री मयंक अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक श्री सुरज कुमार वर्मा की उपस्थिति में सडक सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्‍टोरेट नीमच में शुक्रवार को आयेाजित की गई। बैठक में एडीएम सुश्री नेहा मीना, यातायात प्रभारी श्री मोहन भर्रावत , आर.टी.ओ.सुश्री रितु अग्रवाल व समिति के सदस्‍यगण उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्‍टर ने आरटीओ को निर्देश दिए, कि वे यात्री बसों में पेनिक बटन व सीसीटीवी कैमरा लगवाना सुनिश्चित करें। कलेक्‍टर ने निर्देश दिए कि टीएल की मीटिंग में सभी जिला अधिकारियों को यातायात नियमों के पालन करने के लिए जागरूक किया जाये। जागरूकता संबंधी जानकारी दी जाये। आगामी बुधवार को कार्यालय खुलने के समय में यातायात नियमों के पालन के लिए परिवहन व पुलिस विभाग व्‍दारा संयुक्‍त रूप से जागरूकता अभियान चलाया जावेगा।बैठक में हरखिलयाखाल फंटे पर हाईमास्‍क लाईटिंग की व्‍यवस्‍था करने, जमुनियाकलां के पास संर्कीण पुलिया पर संकेतक लगाने, बस स्‍टेण्‍ड नीमच की पुलिया पर लाईट लगाने संबंधी विषयों पर भी चर्चा की गई।

=====================

नशामुक्‍त समाज के निर्माण में सभी भागीदार बने- श्री अग्रवाल

जिले को नशामुक्‍त बनाने में सभी विभाग आपसी समन्‍वय से कार्य करें- श्री वर्मा

नशामुक्‍त भारत अभियान की प्रगति की समीक्षा बैठक सम्‍पन्‍न 

नीमच 24 फरवरी 2023, नशामुक्‍त समाज के निर्माण में सभी भागीदार बने। लोगों के नशामुक्ति के लिए जागरूक किया जाये। भावी पी‍ढी को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया जाये। इस कार्य में स्‍वंयसेवी संस्‍थाओं, सभी विभागों की भागीदारी सुनिश्चित की जाये। यह बात कलेक्‍टर श्री मंयक अग्रवाल ने शुक्रवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में नशामुक्‍त भारत अभियान की प्रगति की समीक्षा करते हुए कही। बैठक में एस.पी.श्री सूरजकुमार वर्मा, डी.एफ.ओ.श्री विजयसिंह, एडीएम सुश्री नेहा मीना, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री एस.एस.कनेश व जिला अधिकारी, नारकोटिक्‍स विभाग के अधिकारी, उपस्थित थे।

बैठक में बताया गया, कि नशामुक्ति केन्‍द्र नीमच में सभी 15 बेड पर नशामुक्ति के लिए मरीज भर्ती है। पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर मरीज भर्ती किए जा रहे है। उपसंचालक सामाजिक न्‍याय श्री अरविन्‍द डामोर, ने जिले में चलाये जा रहे नशामुक्ति अभियान की प्रगति की विस्‍तार से जानकारी दी। बैठक में सीबीएन एवं पुलिस नाकोटिक्‍स विभाग के अधिकारियों ने नशे के विरूद्ध की गई कार्यवाहीयों के बारे में विस्‍तार से बताया।

एसपी श्री वर्मा ने ड्रगइन्‍सेपक्‍टर को निर्देश दिए कि मेडिकल दवाईयों से प्रतिबंधित ड्रग की बिक्री की निगरानी व समीक्षा करें, और यह देखें ,कि किस मेडीकल स्‍टोर्स को कोन सी ड्रग अधिक मात्रा बिक्री हो रही है। एस पी ने अप्रैल से शराब दुकानों के अहाते बन्‍द हो जाने से उत्‍न्‍न होने वाली स्थिति से निपटने के लिए अभी से तैयारी करने के निर्देश आबकारी व संबंधित अधिकारियों को दिए।

=========================

विकास यात्रा में गांव की चौपाल पर ग्रामीणों से रूबरू हुए विधायक श्री मारू

विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया

नीमच 24 फरवरी 2023, नीमच जिले में आयोजित विकास यात्राओं के क्रम में शुक्रवार को विधायक श्री अनिरुद्ध मारू के नेतृत्व में मनासा क्षेत्र की ग्राम पंचायत साकरिया खेड़ी के ग्राम रूपपुरा से विकास यात्रा का शुभारंभ हुआ। रूपपुरा से विकास यात्रा प्रारंभ होकर ग्राम सुवासरा बुजुर्ग पहुंची । यहां की चौपाल पर ग्रामीणों से रूबरू होते हुए विधायक श्री मारू ने मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और मनासा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों के बारे में विस्तार से बताया।

मनासा क्षेत्र में विकास यात्रा शुक्रवार को साकरिया खेडी से प्रारंभ होकर रूपपुरा, सुवासरा बुजुर्ग, टामोटी, डोढर ब्‍लाक, दाता होते हुए चीकली ब्‍लाक पहुंची। जहां विधायक श्री मारू ने ग्रामीणो को संबोधित करते हुए विकास कार्यो एवं योजनाओं के बारे में विस्‍तार से बताया। विधायक श्री मारू व्‍दारा उक्‍त गांवों में ग्राम पंचायत व्‍दारा कराए जाने वाले कार्यो का भूमिपूजन एवं नवनिर्मित कार्यो का लोकार्पण भी किया। उन्‍होने मुख्‍यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत विभिन्‍न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित किए।

===========…

समाधान एक दिवस के तहत राहुल को तत्‍काल मिला निवासी प्रमाण पत्र

नीमच 24 फरवरी 2023, समाधान एक दिवस के तहत लोकसेवा केन्‍द्रों के माध्‍यम से त्‍वरित सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। ग्राम भरभडिया निवासी राहुल पिता कारूलाल राठौड तत्‍काल निवासी प्रमाण पत्र मिल जाने से काफी खुश है। राहुल ने शुक्रवार को दोपहर एक बजे लोकसेवा केन्‍द्र नीमच में निवासी प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन दिया और उसे शुक्रवार को दोपहर 1.30 बजे निवासी प्रमाण पत्र मिल गया। तत्‍काल निवासी प्रमाण पत्र मिल जाने से राहुल काफी खुश है, उसका कहना है, कि उसने सोचा ही नही था, कि उसे इतनी जल्‍दी निवासी प्रमाण पत्र मिल जायेगा। पर यह सम्‍भव हो सका है, समाधान एक दिवस व्‍यवस्‍था से।

=================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}