घटनामंदसौरमंदसौर जिला
छोटी रुपावली में शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग मोटरसाइकिल सहित घर का सामान जला
=======================
दिनेश बसेर संस्कार दर्शन
रुपावली। मंदसौर तहसील के ग्राम छोटी रुपावली में बिजली के शॉर्ट सर्किट से घर में आग लगने से घर के सारे सामान मोटरसाइकिल से जलकर खाक हो गए।
चर्चाओं के अनुसार ग्राम छोटे रुपावली निवासी भुवानीराम गुर्जर के घर में 24 फरवरी शुक्रवार आज दोपहर करीब 3 बजे अचानक अज्ञात कारणों या बिजली तार शार्ट सर्किट से आग लगने कि जानकारी आई है। जिससे घर में पड़ा सारा सामान मोटरसाइकिल सहित जलकर राख हो गई।
भुवानीराम गुर्जर ने बताया कि घर में अज्ञात कारणों से घर का सारा सामान तथा मोटरसाइकिल जलकर राख हो गई। आग लगने पर डायल 100 और फायर ब्रिगेड बुलाया गया। जिसकी मदद के द्वारा आग बुझा दी गई है।