===================
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी के निर्देशन में जिला रतलाम में चलाये जा रहे मादक पदार्थों एवं अवैध शराब की धरपकड़ अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनिल कुमार पाटीदार एवं एसडीओपी सुश्री शाबेरा अंसारी के मार्गदर्शन मे कल दिनांक 22.02.2023 को चौकी खारवाकला पर पदस्थ सउनि मोहन भाटी को प्राप्त मुखबीर की सूचना पर कार्यवाही करते हुये खारवा कलां से मण्डावल के बीच स्थित चामुण्डा स्टोन क्रेशर मशीन के सामने आम रोड पर नापाखेडा रोड़ तरफ से आये आरोपी महेन्द्र सिंह उर्फ भोला पिता जीवन सिंह डोडिया राजपुत उम्र 22 साल निवासी ग्राम मण्डावल को पकड़ा जाकर उसके कब्जे के एक सफेद चेन वाले झोले की विधिवत तलाशी ली तो सफेद कपड़े के झोले के अंदर एक पारदर्शी प्लास्टिक की थैली के अंदर से मिला गांजा कुल वजन 500 ग्राम मिला जिसे विधिवत आरोपी महेन्द्र सिंह उर्फ भोला से जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया व आरोपी के विरुद्ध थाना ताल पर अपराध क्र 66/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।उक्त गिरफ्तार आरोपी से गांजे के सम्बंध में पीआर प्राप्त कर पूछताछ की जा रही है।जब्त अवैध गांजे की किमत 10 हजार रुपये आंकी जा रही है
पुलिस टीम-उनि नागेश यादव, थाना प्रभारी पुलिस थाना ताल, उनि कन्हैया अवास्या, चौकी प्रभारी चौकी खारवाकला, सउनि मोहन भाटी, सउनि आर सी भम्भोरिया, आर 629 राजेश सेंगर, आर 740 अखम सिंह.. आर 810 कमलेश पाण्डे, आर 955 रोनक पोरवाल, आर 490 दीपक पाटीदार की मुख्य भूमिका रही।