समाचार मंदसौर मध्यप्रदेश 24 फरवरी 2023 गुरुवार
=================
मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा को वित्त मंत्री श्री देवड़ा ने देर शाम नारायणगढ़ से प्रारंभ किया
विकास यात्रा लोगों की जिन्दगी बदलने का भी अभियान है
मंदसौर 23 फरवरी 23/ मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 23 फरवरी को देर शाम वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मध्य प्रदेश शासन के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने नगर परिषद नारायणगढ़ से आरंभ किया। यात्रा नारायणगढ़ के वार्डो में पहुंची एवं नारायणगढ़ में ही यात्रा का समापन हुआ। इस दौरान वित्त मंत्री श्री देवड़ा ने नारायणगढ़ क्षेत्र में लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। विकास यात्रा के दौरान नारायणगढ़ नगर परिषद अध्यक्ष, स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्रामीण जन, पत्रकार मौजूद थे।
विकास यात्रा में कहा है कि विकास यात्रा केवल विकास यात्रा नहीं है, यह लोगों की जिन्दगी बदलने का भी अभियान है। गरीब कल्याण हमारा संकल्प है। हम मानते हैं कि धरती के संसाधनों पर सबका हक है। गरीब के पास संसाधन नहीं होते, उन्हें विशेष सुविधाएँ देने का प्रयास निरंतर जारी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में प्रदेश में विकास की अविरल धारा प्रवाहित हो रही है। लाड़ली बहना योजना के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि योजना के तहत अब आयकरदाता महिला को छोड़कर सभी वर्गों की महिलाओं को प्रतिमाह एक एक हजार इस प्रकार सालाना 12 हजार की राशि प्राप्त होगी। जो महिलाओं के सशक्तिकरण में सहभागी बनेगी। शासन की जन-कल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी नागरिकों के बीच भली-भांति पहुँच सके, इसके लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। सभी पात्र व्यक्तियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा। विकास यात्रा के साथ जनप्रतिनिधी अधिकारी भ्रमण करके ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में नागरिकों से संवाद कर उनकी समस्या सुनेंगे और उनका निराकरण भी करेंगे तथा शासन की जन-कल्याणकारी योजनाओं में हितलाभ का वितरण भी यात्रा के दौरान किया गया।
===============
प्रदेश निरंतर विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है : मंत्री से डंग
सुवासरा विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा को आज मंत्री श्री डंग ने ग्राम रुणीजा से प्रारंभ किया
मंदसौर 23 फरवरी 23/ सुवासरा विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा को प्रात: 8:30 बजे ग्राम रुणीजा से नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण विभाग के मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग ने प्रारंभ किया। रुणीजा के पश्चात विकास यात्रा ग्राम अंगारी, ढाबला देवल, नाटाराम एवं राजाखेड़ी तक पहुंची। ग्राम राजा खेड़ी में देर शाम यात्रा का समापन हुआ। विकास यात्रा में बड़ी संख्या में आम नागरिक भी शामिल हुए। विकास यात्रा के दौरान पात्र हितग्राहियों को शासन की जन हितेषी जन कल्याणकारी योजनाओं के स्वीकृति पत्र भी वितरित किए गए। इस दौरान विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं पूजन किया गया। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, विकास खंड स्तरीय अधिकारी, आम नागरिक, पत्रकार मौजूद थे। इस अवसर पर विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन लोकार्पण के साथ ही एलईडी ट्यूबलाइट एवं बल्ब वितरण भी किए गए।
विकास यात्रा के दौरान मंत्री श्री डंग द्वारा कहा गया कि, मध्यप्रदेश विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर हुआ है। आज मध्यप्रदेश देश में विकास के अनेक मामलों में पहले स्थान पर है। कृषि के क्षेत्र मे प्रदेश को लगातार कृषि कर्मण पुरस्कार मिला है। जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्नवयन में भी प्रदेश, देश में पहले स्थान पर है। सरकार प्रत्येक वर्ग, प्रत्येक व्यक्ति के कल्याण की दिशा में काम कर रही है। चाहे किसान की बात हो, महिलाओं की बात हो, गरीब की बात हो, युवाओं की बात हो, वृद्धजनों की बात हो। सभी के विकास के लिए लगातार काम किए जा रहे हैं। लाड़ली बहना योजना के माध्यम से महिलाओं को अब हर माह 1 हजार रुपए मिलेंगे। इसके लिए सरकार योजना को मूर्त रूप प्रदान कर रही हैं। इस योजना के अंतर्गत बहुत जल्द आवेदन भरना भी शुरू हो जाएंगे।
===============
गरोठ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा को आज विधायक श्री धाकड़ ने ग्राम बरखेड़ा राठौर से प्रारंभ किया
मंदसौर 23 फरवरी 23/ गरोठ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 23 फरवरी को प्रातः 9 बजे ग्राम बरखेड़ा राठौर से प्रारंभ हुई। इसके पश्चात विकास यात्रा सुरजना जूना, एमदी, परा, परासली तीर्थ, नारिया, कोटड़ी, खेजडिया, आंकली दिवान तक पहुंची। इस दौरान पूर्व विधायक श्री चंदर सिंह सिसोदिया, श्री मुकेश काला, स्थानीय जनप्रतिनिधि, आम नागरिक, पत्रकार मौजूद थे।
विकास यात्रा के दौरान विधायक श्री देवीलाल धाकड़ ने ग्राम बरखेड़ा राठौर में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के लाभार्थियों को हितलाभ वितरण किए। इस अवसर पर लाड़ली बेटियों को लाड़ली लक्ष्मी प्रमाण पत्र और वृद्ध जन को पेंशन प्रमाण पत्र वितरित किये। इस उपरांत ग्रामीणजनों की मांग पर 2 लाख रुपये गौशाला में विकास कार्यों हेतु विधायक निधि से स्वीकृत किये। ग्राम आकली दिवान में 1 करोड़ 8 लाख के विकासकार्यों का भूमिपुजन किया। ग्रामीणजनों की मांग पर 2 लाख रुपये गौशाला हेतु विधायक निधि से स्वीकृत किए। ग्राम खेजड़ीया और परा में 26.50 लाख के विकासकार्यों का लोकार्पण किया। ग्राम खेजड़ीया में ग्रामीणजनों की मांग पर 50 हजार रुपये विकासकार्यों हेतु विधायक निधि से स्वीकृत किए।
===================
जिला स्तरीय रोजगार मेले में 69 हजार 633 हितग्राहियों को 4 अरब 77 करोड़ 85 लाख की राशि का हितलाभ वितरित किया : सांसद श्री सुधीर गुप्ता
जिला स्तरीय रोजगार मेला कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में संपन्न
मंदसौर 23 फरवरी 23/ प्रदेश के साथ-साथ जिला स्तरीय रोजगार मेला कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम मंदसौर में आयोजित किया गया। प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम उज्जैन महिदपुर में आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में देखा सुना गया। जिला स्तरीय रोजगार मेले में 69 हजार 633 हितग्राहियों को 4 अरब 77 करोड़ 85 लाख 55 हजार की राशि का हितलाभ हितग्राहियों को वितरित किया। यह हितलाभ प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथकर विक्रेता, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, संत रविदास स्वरोजगार योजना, डॉ भीमराव आर्थिक कल्याण योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, पीएम सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना, भगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना एवं टटया मामा आर्थिक कल्याण योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को वितरित किया। कार्यक्रम के दौरान सांसद श्री सुधीर गुप्ता, नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती रमा देवी बंशीलाल गुर्जर, श्री बंशीलाल गुर्जर, श्री नरेश चंदवानी, श्री अरविंद सारस्वत, सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, उद्योग विभाग महाप्रबंधक श्री जयंत जैन, आईटीआई प्राचार्य, लीड बैंक मैनेजर सहित सभी जिलाधिकारी, युवा, आमजन, पत्रकार मौजूद थे।
कार्यक्रम के दौरान सांसद श्री सुधीर गुप्ता द्वारा कहा गया कि उत्साह नया करने का मौका देता है और निराशा उस नए पन को खत्म करती है। इसलिए जीवन में हमेशा उत्साह रखें। जीवन में कुछ करने के लिए लक्ष्य को हमेशा मन में रखे। बिना लक्ष्य के कोई भी काम संभव नहीं होता। हमेशा जीवन में नई राह की तलाश करें। जीवन में हमेशा आशावादी रहे। निराशा जीवन के आसपास भी भटकने ना दे। हमारा देश आशा वादियों का देश है। आज इसी आशावादी सोच के कारण भारत की छवि विश्व में अलग बनी हुई है। आज भारत मोबाइल खरीदने वाले देशों में नहीं जबकि बेचने वाले देशों में शामिल हो गया है। हमारे देश में सभी को साथ लेकर सम्मान के साथ चलने वाली व्यवस्था है।
===================
मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा आज डिगांव से प्रारंभ हुई
मंदसौर 23 फरवरी 23/ मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा आज प्रात: 9 बजे डिगाव से प्रारंभ हुई। डिगाव के पश्चात विकास यात्रा माल्याखेरखेड़ा, सेमली, उदपुरा, कोलवा, लिलदा, पाल्यामारु, पिपल्या कराडिया, जग्गाखेड़ी एवं सूरी तक पहुंची। ग्राम सूरी में विकास यात्रा का समापन हुआ। विकास यात्रा में बड़ी संख्या में आम नागरिक भी शामिल हुए। विकास यात्रा के दौरान पात्र हितग्राहियों को शासन की जन हितेषी जन कल्याणकारी योजनाओं के स्वीकृति पत्र भी वितरित किए गए। इस दौरान विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं पूजन किया गया। इस दौरान मंदसौर जनपद अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, स्थानीय जनप्रतिनिधि, विकास खंड स्तरीय अधिकारी, आम नागरिक, पत्रकार मौजूद थे।
=======================
कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम के जरिए देश कर रहा प्रगतिः सांसद श्री गुप्ता
केंद्रीय संचार ब्यूरों की प्रदर्शनी में दूसरे दिन पहुंचे सांसद श्री गुप्ता
मंदसौर 23 फरवरी 23/ पी. जी. कालेज मंदसौर में केंद्र सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा आजादी के सेनानियों और सरकार के प्रमुख योजनाओं पर केन्द्रित प्रदर्शनी का सांसद श्री सुधीर गुप्ता, केंद्रीय संचार ब्यूरो इंदौर के प्रमुख एवं प्रचार अधिकारी श्री दिलीप सिंह परमार एवं अन्य अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस अवसर पर सांसद श्री गुप्ता ने कहा कि भारत सरकार हर एक वर्ग को ध्यान में रखकर योजनाएं संचालित कर रही और नई-नई जन कल्याणकारी कार्यक्रम बना रही है। इस अवसर पर सांसद ने कहा कि कौशल विकास एवं प्रशीक्षण कार्यक्रमों के जरिए युवाओं को जिसमें महिलाए भी शामिल है। उन्हें प्रशिक्षण देकर आर्थिक सहयोग कर स्वावलंबन और बढ़ाया जा रहा है। गरीब कल्याण योजना अन्न योजना, जल जीवन मिशन, आवास, आयुष्मान भारत, मातृ वन्दना, उज्जवला किसान सम्मान जैसी कई योजनाओं के चलते केन्द्र सरकार जरूरतमंदो की करीब पहुंची है। अब कोई बिना उपचार के नहीं मरता बहिनों को चूल्हे के धुए से छुटकारा मिला है किसानों को आर्थिक सम्मान मिला है तो वही शुद्ध पेयजल को जल जीवन मिशन के माध्यम से घरों तक साफ जल पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि यह सब प्रधानमंत्री की सोच का परिणाम है कि हमारी नारी शक्ति को परेशानियों से दूर किया है। प्रदर्शनी के दौरान सागर के क्षेत्रीय प्रचार सहायक अधिकारी श्री दिनेश कुमार गौर ने छात्र-छात्राओं के बीच प्रश्नमंच के जरिए संवाद किया। सही जवाब देने वाले को पुरस्कृत किया गया। केन्द्रीय संचार ब्यूरो के विभागीय दल नेपानगर जागृति कला केंद्र के कलाकारों ने दल डायरेक्टर मुकेश दरबार के नेतृत्व में शानदार प्रस्तुतियाँ दी। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं तथा आँगनवाडी कार्यकताओं के बीच प्रचार अधिकारी दिलीप सिंह परमार ने परिचर्चा की। इस अवसर पर समाजसेवी श्री हिम्मत डांगी, पी. जी. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एल एन शर्मा सहित अन्य गणमान्य जन एवं बडी संख्या में आँगनवाडी कार्यकर्ता एवं छात्र छात्राओं उपस्थित थे। यह प्रदर्शनी 25 फरवरी तक चलेगी।
================
मंत्री श्री देवड़ा 24 फरवरी को नगर परिषद मल्हारगढ से प्रारंभ करेंगे विकास यात्रा
मंदसौर 23 फरवरी 23/ वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा को 24 फरवरी प्रात: 10 बजे नगर परिषद मल्हारगढ़ से प्रारंभ करेंगे। विकास यात्रा नगर परिषद मल्हारगढ़ के सम्पूर्ण वार्ड में जाएगी। मंत्री श्री देवड़ा विकास यात्रा के दौरान विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण करेंगे।
=================
गरोठ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 24 फरवरी को नाहरगढ़ से प्रारंभ होगी
मंदसौर 23 फरवरी 23/ गरोठ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 24 फरवरी को प्रातः 9 बजे ग्राम नाहरगढ़ से प्रारंभ होगी। इसके पश्चात विकास यात्रा सुनारी, कामली, भवानीपुरा, अरन्याचारण, कुड़ी, बाबुल्दा, टुगनी, कुकड़ेश्वरा, अंत्रालिया, गणेशपुरा एवं अरन्याभाउ तक जाएगी। ग्राम अरन्याभाउ में यात्रा का समापन होगा।
==============
जिला सड़क सुरक्षा उपसमिति की बैठक 27 फरवरी को
मंदसौर 23 फरवरी 23/ जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य सचिव द्वारा बताया गया कि जिला सड़क सुरक्षा उपसमिति की बैठक आयोजित की गई है। बैठक 27 फरवरी को दोपहर 1 बजे नवीन कलेक्टोरेट सभा कक्ष में आयोजित की जाएगी।
======================
डोडाचूरा तस्कर को हुआ 10 वर्ष का सश्रम कारावास व 1 लाख रूपये का जुर्माना
मंदसौर। विषेष न्यायधीष एनडीपीएस एक्ट श्री जितेन्द्र कुमार बाजोलिया साहब मंदसौर द्वारा आरोपी रविन्द्र पिता पवित्र सिंह उम्र 28 साल निवासी दुलची मजरा तह. चमकोर साहेब जिला रूपनगर पंजाब को डोडाचूरा तस्करी करने का दोषी पाते हुये धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में 10 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1 लाख रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया।
अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी दीपक जमरा द्वारा बताया कि दिनांक 05.12.2015 को थाना पिपलियामण्डी पर पदस्थ उनि राकेश चौधरी को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई की मंदसौर तरफ से एक सफेद रंग की आईषर ट्रक क्रमांक पीबी 12 क्यू 6994 जिसमें पीछे स्लेटी रंग की तिरपाल बंधी है। जिसका चालक रविन्द्र सिंह उक्त ट्रक में अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा लोड कर महू नीमच हाईवे रोड पर जा रहा है। यदि तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्यवाही की जावे तो सफलता मिल सकती है नहीं तो वह निकल सकता है। उक्त सूचना पर विष्वास कर रवाना होकर महू नीमच हाईवे रोड पर बही चोपाटी पर पहुंचा एवं नाकेबंदी की कुछ समय बाद सफेद आईषर ट्रक जैसी गाड़ी आती दिखी जिसे हमराफ फोर्स की मदद से उक्त संदिग्ध वाहन को रोका जो वह रूका व ड्रायवर को वाहन साईड में लगाने हेतु कहा तो ड्रायवर गाडी साइड में ले गया व उतर कर भागने लगा जो उसे घेराबंदी कर पकड़ा व उक्त वाहन को देखते उसके नं. पीबी 12 क्यू 6994 थे तथा उक्त वाहन अशोक लीलैंड कंपनी का ईकोमेट ट्रक था, उक्त ट्रक चालक से उसका नाम पूछने पर उसने अपना नाम रविन्द्र पिता पवित्र सिंह बताया तथा भागने का कारण पूछने पर संतोष जनक कारण नहीं बताया उक्त व्यक्ति को मुखबिर सूचना से अवगत कराकर उक्त ट्रक की तलाशी ली गई तो ट्रक में 19 सफेद रंग के कट्टे थे जिन्हे खोलकर देखने पर उसमें अफीम डोडाचूरा का पिसा पावडर होना पाया गया। सभी कट्टो में कुल वजनी 395 किलोग्राम डोडा चूरा का पिसा पावडर होना पाया गया। आरोपी का कृत्य धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत दंडनीय होने से मौके पर अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया। इस प्रकार मौके की संपूर्ण कार्यवाही पश्चात थाने पर बापसी उपरांत आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया। थाना पिपलियामंडी पुलिस द्वारा प्रकरण में संपूर्ण अनुसंधान उपरांत माननीय न्यायालय में चालान प्रस्तुत किया गया।
======================
जिला स्तरीय रोजगार मेले में पी.जी. कॉलेज के प्राणिकी एवं वनस्पति विभाग ने लगाया स्टॉल
मन्दसौर। राजीव गाँधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मन्दसौर में 23 फरवरी 2023 को आयोजित जिला स्तरीय रोजगार मेले में प्राणिकी और वनस्पति विभाग द्वारा एक स्टॉल विद्यार्थियों के लिए लगाया गया जिसके माध्यम से विद्यार्थियों को ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद उनके विषय से संबंधित एवं अन्य क्षेत्र में रोजगार के अवसरों के बारे में जानकारी दी गई | साथ ही विषय क्षेत्र से संबंधित पैम्फलेट्स विद्यार्थियों को दिए गए एवं पैम्फलेट्स के माध्यम से रोजगार एवं स्वरोजगार संबंधित आवश्यक जानकारी दी गई जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एल. एन. शर्मा, प्राणिकी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. संदीप सोनगरा, वनस्पति विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रेरणा मित्रा, कार्यक्रम संयोजक प्रो. सिद्धार्थ बरोड़ा, प्रो. गौतम मेघवाल प्रो संतोष शर्मा,प्रो. शिखा ओझा ,प्रो. प्रकाश दास, प्रो. कुंदन माली, प्रो. चीना मिंडा, प्रो. ज्योति पवार, प्रो. हिमांशी रायगौड़ एवं विभाग एवं महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक उपस्थित रहे ।
====================
भिक्षावृत्ति करने वाली दिवंगत महिला का बंसल ने अंतिम संस्कार किया
मंदसौर। भगवान पशुपतिनाथ मंदिर के दरवाजे के बाहर भिक्षावृत्ति करने वाली 70 साल की कालबेलिया समाज की महिला की सुबह मृत्यु हो गई जिसकी सूचना सेवा बैंक के संचालक सुनील बंसल को फोन पर दी गई एवं साथ ही पुलिस कंट्रोल रूम पर बताकर उक्त महिला के शव को जिला चिकित्सालय पहुंचाया वहां से उसे पीएम रूम पर भेजा गया ।
श्री बंसल ने थाना प्रभारी अमित सोनी से चर्चा कर कहा कि उक्त महिला निर्धन गरीब असहाय होकर भिक्षावृत्ति करती थी और अधिकांश दिनों में शाम सेवा बैंक में भोजन के लिए भी आती थी। वह हमेशा बताती थी कि उसका कोई नहीं वो अकेली है।
श्री बंसल ने बताया कि महिला ने अपना नाम तो मुझे बताया था पर उसका नाम मुझे अभी संज्ञान में नहीं है। मृत महिला के पीएम के बाद तुरंत सभी व्यवस्थाएं कर अंतिम क्रिया कर्म का सामान लेकर हिंदू रीति रिवाज के अनुसार महिला की शवयात्रा को गांधी चौराहा, बस स्टैंड, बालाजी होते हुए कैलाश नगर से मुक्तिधाम पर लेकर गए और वहां पर उसका अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि सुनील बंसल ने दी। इस दौरान पत्रकार अनिल गुप्ता, आशीष चावड़ा, नगर पालिका वाहन चालक श्री जसवंत राठौर एवं नगर पालिका के कर्मचारियों ने सहयोग किया।
==============00=======
26 फरवरी, रविवार फाग यात्रा को लेकर भव्य तैयारियां
यात्रा मार्ग के चौराहे सजे बाबा के स्वागत के लिए
दिव्य रथ में विराजित होकर निकलेगी श्याम बाबा की यात्रा
मन्दसौर। 26 फरवरी को निकलने वाली बाबा श्याम की फाग यात्रा को लेकर तैयारियां जोरों पर है। सवारी के यात्रा मार्ग के चौराहों को विभिन्न रंगों की पताकाओं से सजाया गया है। विभिन्न माध्यमों से प्रचार प्रसार कर फाग यात्रा में सम्मिलित होने हेतु भक्तों को आमंत्रित किया जा रहा है।
श्री श्याम सखा मित्र मण्डल के सत्यप्रकाश गर्ग ने बताया कि द्वितीय भव्य फाग यात्रा की तैयारियां अंतिम चरणों में है। चौराहे सज चुके है, भगवा पताकायें लहराने लगी है, गली-गली एवं चौराहे-चौराहे पर युवाओं के द्वारा प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। श्री तलाई वाले बालाजी से प्रारंभ होने वाली इस भव्य फाग यात्रा में बाबा श्री खाटू श्यामजी शाही रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे। जगह-जगह मंच बनाकर सामाजिक संगठनों एवं श्याम भक्तों द्वारा पुष्प वर्षा एवं स्वल्पाहार से फाग यात्रा का स्वागत किया जाएगा।
फाग यात्रा के प्रचार प्रसार को लेकर एक दिवस पूर्व आज शनिवार 25 फरवरी को शाम 5 बजे श्री खाटू श्याम मंदिर मंदसौर से विशाल वाहन रैली नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई पुनः खाटू श्याम मंदिर पर समाप्त होगी।
इन मार्गों से होकर गुजरेगी आज वाहन रैली- श्री खाटू श्याम मंदिर से प्रारंभ विशाल वाहन रैली चौधरी कॉलोनी, नईआबादी, बंटी पान चौराहा, स्टेशन रोड़, नाहटा चौराहा,मार्डन पेट्रोल पम्प, बस स्टेण्ड, बस स्टेण्ड, महाराणा प्रताप चौराहा, रामटेकरी, तेलिया तालाब रोड़, श्री कोल्ड चौराहा से होते हुए श्री खाटू श्याम मंदिर पर समापन होगा।
फाग यात्रा में यह भी रहेगा मुख्य आकर्षण- श्री श्याम सखा मित्र मण्डल ने बताया बाबा की फाग यात्रा को लेकर 11 क्विंटल विभिन्न तरह के फूल की बरसात की जाएगी। साथ ही विभिन्न रंगों की 20 क्विंटल गुलाल भी उड़ाई जाएगी। यह फाग यात्रा भगवान श्री तलाई वाले बालाजी मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर गांधी चौराहा, बीपीएल चौराहा, महाराणा प्रताप तिराहा, श्री कोल्ड तिराहा होते हुए बाबा श्री खाटू श्याम मंदिर संजीत रोड़ पर समाप्त होगी। फाग यात्रा मार्ग को भगवा व केसरिया पताकाओं से सजाया जा रहा है। फाग यात्रा मार्ग में आने वाले प्रमुख चौराहा गांधी चौराहा, सरदार पटेल चौराहा, महाराणा प्रताप चौराहा को आकर्षक रूप से सजाया गया है तथा महावीर द्वार को तोरण द्वार रूप में सुसज्जलित किया गया है।
फाग यात्रा तलाई वाले बालाजी मंदिर से दोपहर 12.05 बजे शुरू होगी जो शाम 7 बजे श्री खाटू श्याम मंदिर मंदसौर पहुंचेंगी। फाग यात्रा में बाबा का दरबार, घोड़ा बग्गी, दिल्ली की झांकियां, उज्जैन के नगाड़े, राधा कृष्ण दरबार, बाहुबली हनुमान, मंदसौर के ढोल शामिल होंगे। साथ ही फाग यात्रा मार्ग में भक्तों पर पुष्प एव इत्र वर्षा की जाएगी। पुरूष वर्ग सफेद कुर्ते पजामे एवं महिला वर्ग लाल साड़ी में फाग यात्रा में शामिल होंगी।
==================
नव प्रवेशित विद्यार्थियों का अभिनंदन कार्यक्रम सम्पन्न
मंदसौर । उद्यानिकी महाविद्यालय मंदसौर में बी.एस.सी. उद्यानिकी प्रथम वर्ष एवं एम. एस. सी. प्रथम वर्ष में नवप्रवेशित विद्यार्थियों हेतु विगत वर्षों की भांति अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दिनांक 20 फरवरी 2023 से प्रारंभ हो कर यह कार्यक्रम 4 दिनों तक लगातार चला।
कार्यक्रम के प्रथम दिवस में शैक्षणिक समन्वयक डॉ ओ.पी. सिंह ने विद्यार्थियों का परिचय विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के विभिन्न प्रभागों एवं कार्यप्रणाली से अवगत कराया। साथ ही महाविद्यालय की विभिन्न प्रयोग शालाओं एवं प्रक्षेत्र का भ्रमण कराया। कार्यक्रम के दूसरे दिन छात्रों का महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों से परिचय कराया गया।
शैक्षणिक नियमों एवं परीक्षा स्वरूप व प्रणाली से विद्यार्थियों का परिचय डॉ रूपेश चतुर्वेदी एवं डॉ बी.के. पाटीदार ने कराया। डॉ एस. के. द्विवेदी, डॉ रोशन गलानी, डॉ प्रियंवदा ने एन.एस.एस. कीड़ा, सांस्कृतिक गतिविधियों तथा उद्यमिता विकास एवं प्लेसमेंट तथा कृषि क्षेत्र में अवसरों के बारे में जानकारी दी। थाना नई आबादी से थाना प्रभारी श्री संदीप सिंह मंगोलिया ने रैगिंग, साइबर एवं यातायात नियमों संबंधित जानकारी एवं कानूनी प्रक्रियाओं से विद्यार्थियों एवं स्टाफ को अवगत कराया। डॉ ज्योति कंवर एवं डॉ नितिन सोनी ने छात्रावास संबंधित जानकारी दी। डॉ एच.सी. भार्वे ने पुस्तकालय एवं छात्रवृत्ति संबंधी नियमावली से विद्यार्थियों को अवगत कराया। पाठ्यक्रम विवरणिका एवं नियमावली पुस्तिका का वितरण प्रत्येक विद्यार्थियों को किया गया। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ अंकित पांडेय ने दी।
===============
17 अप्रैल को धूमधाम से मनेगी सेन जयंती,तैयारियों को लेकर 21 मार्च को होगी बैठक
मन्दसौर। गुजराती सेन समाज युवा नगर अध्यक्ष दयाराम चौहान ने बताया की गुजराती सेन युवा संगठन के तत्वावधान सभी वरिष्ठों के मार्गदर्शन में सेन समाज के आराध्य देव सेनजी महाराज की जयंती 17 अप्रैल भव्य चल समारोह के साथ धूमधाम से मनाई जायेगी। आयोजन की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण मीटिंग 21 मार्च, मंगलवार को तीन छतरी बालाजी खानपुरा मन्दसौरपर आयोजित की गई है। बैठक में जिसमें गत वर्ष का आय व्यय पत्रक की जानकारी दी जायेगी। दयाराम चौहान ने सभी समाजजनों से बैठक में उपस्थित रहने की अपील की है।
===============
लगाएं ‘विजन का इंजन’ और बने सफल उद्यमी:डॉ. अग्रवाल
मंदसौर।पुरुषार्थ, सकारात्मक नजरिया, साहस, नेतृत्व , जोखिम उठाने की क्षमता और पेशेवर होने के साथ ही सफल उद्यमी बनने के लिए अपने दृष्टिकोण में ‘विजन का इंजन’ लगाना भी आवश्यक है अन्यथा आपकी रचनात्मक प्रवृत्तियां आगे चलकर वह परिणाम नहीं दे पाएगी जिसकी अपेक्षा आपने की है।
उक्त विचार राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर में प्रबंध विभाग के निदेशक डॉ. अशोक अग्रवाल ने बी.बी.ए. के विद्यार्थियों से कहे। आपने यह अभिप्रेरणा महाविद्यालय के विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत ‘सफल उद्यमियों से चर्चा’ के दौरान दी।कुशाभाऊ प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्था प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने कहा कि कठिन परिश्रम और सतत संलग्नता के अलावा सफलता का दूसरा मार्ग नहीं है,उद्यमों का समुचित संचालन श्रेष्ठ प्रबन्धन के बिना संभव नही होता है।महाविद्यालय के कॅरियर फेयर में पधारे जिला रोजगार अधिकारी श्री मुकेश आर्य ने कहा कि जिले की आवश्यकता और प्रचलित उत्पादों का उपयोग करने से सफलता के अवसर कई गुणा बढ़ सकते हैं। जिला उद्योग केंद्र के महा प्रबन्धक श्री आर.एस. जयंत ने कहा कि मन्दसौर जिले में लहसुन, मसाले, सूखी सब्जियां , पास्ता, मैक्रोनी और नूडल्स का बाजार अच्छा है। प्रबंधक लीड बैंक श्री इंद्रियाजी ने कहा कि यदि आपमे इच्छा शक्ति प्रबल है तो धन भी सुलभ हो जाता है।सेडमैप के जिला समन्वयक श्री नीरजसिंह ने कहा कि यदि आप में आत्मविश्वास है तो आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता है। इस अवसर पर छात्रों की जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए प्रो. शालू नलवाया ने नवाचार पर बल दिया। प्रो. साक्षी विजयवर्गीय ने एम. एस. एम. ई. और मुख्यमंत्री की उद्यम क्रांति योजना से छात्रों को अवगत कराया। ‘ सफल उद्यमी विमर्श ‘ में छात्र छात्राओं ने अपनी रूचि का प्रदर्शन करते हुए स्वयं में स्वरोजगार-वृत्ति बढ़ाने का भी संकल्प लिया।इस अवसर पर महाविद्यालय की जिला कॅरियर प्रभारी प्रो.वीणासिंह,डॉ. अनिल आर्य, प्रो योगेश सैनी, डॉ श्याम तिवारी, प्रो सिद्धार्थ बरोडा सहित बड़ी संख्या में प्राध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की।संचालन एवं आभार प्रदर्शन कार्यक्रम संयोजक डॉ. रजत जैन ने किया।
==================
अवैध पिस्टल रखने वाले आरोपी को 1 वर्ष का कठोर कारावास
मंदसौर। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, श्रीमान प्रवीण कुमार सोंधिया साहब द्वारा आरोपी दिनेश पिता प्रभूलाल पाटीदार निवासी करनाखेडी को अपराध में दोषी पाते हुये 01 वर्ष का कठोर कारावास और 500 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया।
अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी/एडीपीओ बलराम सोलंकी द्वारा घटना के संबंध में बताया कि घटना दिनांक 22.10.2013 को सहायक उपनिरीक्षक आर.एल. नागर, उपनिरीक्षीक एल.एस. डोडिया एवं प्रआर संतोष मुनियां थाना भावगढ से देहात भ्रमण हेतु रवाना हुये थे। भ्रमण के दौरान गरोडाफंटा यात्री प्रतीक्षालय के पास देखा अभियुक्त दिनेश् संदिग्ध अवस्था में दिखा जिसे रोका और उसकी तलाशी ली तो उसकी कमर के बायीं तरफ 12 बोर का देशी कट्टा मय जिन्दा कारतूस मिला। आरोपी दिनेश् से देशी कट्टा अपने पास रखने के संबंध में लाइसेंस का पूंछते नहीं होना बताया। मौके पर सहायक उपनिरीक्षक आर.एल. नागर ने आरोपी दिनेश से देशी कट्टा मय कारतूस को जप्त कर उसे गिरफ्तार किया व थाने आये। थाना भावगढ पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर सम्पूर्ण कार्यवाही कर अभियोग पत्र माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया।
प्रकरण में अभियोजन की ओर से सफल संचालन सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्री बलराम सोलंकी द्वारा किया गया।