हम पार्टी के गरीब संपर्क यात्रा के मंच पर डांसरों के अश्लील ठुमके, वीडियो हो रहा वायरल
गया :– बिहार
गया समेत कई जिलों में इन दिनों हम पार्टी का गरीब संपर्क यात्रा कार्यक्रम चल रहा है. इस बीच गरीब संपर्क यात्रा के मंच पर डांसरों के अश्लील ठुमके लगाए जाने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो गया जिले का ही बताया जा रहा है. हालांकि इस तरह के वायरल वीडियो को लेकर हम पार्टी ने इससे दरकिनार किया है. हम पार्टी के मंच से अश्लील गानों पर लेडीज डांसरों के अश्लील ठुमके का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो बोधगया क्षेत्र से जुड़ा बताया जा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि डांसर अश्लील गानों पर गरीब रथ यात्रा के बैनर लगे मंच से अश्लील ठुमके लगा रही हैं. राजनीतिक मंच से इस तरह के ठुमके को लेकर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. गरीब संपर्क यात्रा और हम पार्टी की रैली को लेकर भीड़ जुटाने का यह तरीका हो सकता है. हालांकि हम पार्टी की ओर से इसे गलत बताया गया है. गरीब संपर्क यात्रा के दौरान इस तरह के किसी कार्यक्रम से पार्टी ने किनारा किया है. वहीं, कहा है कि यह बदनाम करने की साजिश हो सकती है. पूर्व सीएम जीतन राम मांझी और उनके पुत्र संतोष कुमार सुमन के नेतृत्व में हम (सेकुलर) पार्टी की गरीब संपर्क यात्रा चल रही है. इस यात्रा की शुरुआत नवादा जिले से हुई थी और तब से बिहार के विभिन्न जिलों में गरीब संपर्क यात्रा चल रहा है. गरीब संपर्क यात्रा का आखिरी पड़ाव गया के गांधी मैदान में होगा. यात्रा के बाद आगामी 26 फरवरी को गया के गांधी मैदान में हम पार्टी की रैली होगी. वही रैली से पूर्व इस तरह का वीडियो वायरल हुआ है हम पार्टी का दावा है कि 26 फरवरी को गया के गांधी मैदान में होने वाली रैली में महती भीड़ जुटेगी.