मंदसौर जिलासीतामऊ
तहसील परिसर में बने शौचालय का डेढ़ साल से लगें ताले को मंडल अध्यक्ष श्री देवड़ा ने खुलवाया

===========================
सीतामऊ। तहसील परिसर में बने शौचालय को लगभग डेढ़ साल होने को आया था जिस पर ताला जड़ा हुआ था जिससे सीतामऊ रजिस्टार कार्यालय में रजिस्ट्री करवाने आने वाली महिलाओं को टॉयलेट करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था जिसको देखते हुए सीतामऊ मंडल अध्यक्ष श्री लाल सिंह देवड़ा एवं भाजपा नेता श्री रमेश चंद्र छोटू परमार जिला योजना समिति सदस्य श्री अनिल पांडे को इस बारे में अवगत कराया गया था जिसको संज्ञान लेकर मंडल श्री देवड़ा ने तहसीलदार श्री निलेश पटेल को अवगत करा कर तुरंत शौचालय का ताला खुलवाया गया जिससे महिला को हो रही थी असुविधा से निजात मिली ।