श्री आनंद धाम तीर्थ घसोई में बारहवा वार्षिक ध्वजा महोत्सव 21फरवरी से
================
सुवासरा – श्री आनंद धाम तीर्थ घसोई में बारहवा वार्षिक ध्वजा महोत्सव 21फरवरी से मनाया जाएगा।तीन दिवसीय महोत्सव पूज्य साध्वी श्री प्रियम रसा श्रीजी एवम श्रीयम रसा श्री जी महाराज की निश्रा में आयोजित होगा। तीर्थ पेढ़ी के सचिव कमल जैन ने बताया कि वार्षिक ध्वजा महोत्सव के अंतर्गत प्रतिदिन भगवान की आकर्षक अंग रचना,तीर्थ संकुल की सजावट , महापूजन, प्रवचन, आरती, एवम भक्ति संध्या का आयोजन होगा।तीर्थ परिसर में स्थित श्री चिनतामणि पार्श्वनाथ भगवान, श्री आदिनाथ भगवान, श्री महावीर स्वामी भगवान, गुरुमंदिर,सहित सभी मंदिर के शिखरों पर ध्वजारोहण किया जाएगा। ध्वजा महोत्सव में म. प्र.,राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और चेन्नई से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुचेंगे।विधिकारक पंकज जैन झारड़ा विधिविधान से सभी महापूजन संपन्न करवाएंगे। वहीं संगीतकार सोनू सिसोदिया के द्वारा प्रभु भक्ति की जाएगी।
यह होंगे आयोजन-
21फरवरी मंगलवार- को सुबह 10बजे श्री पार्श्वनाथ पंच कल्याणक पूजन।, 22फरवरी बुधवार- दोपहर 12:39 बजे श्री सिद्धचक्र महापूजन ।, 23फरवरी गुरुवार – सुबह 10बजे सत्तर भेदी पूजन शुभ मुहूर्त में ध्वजारोहण।