झालावाड़राजस्थान

50 वीं बार रक्तदान कर मनाया 51वा जन्मदिन

साथ ही नेत्रदान का संकल्प लेकर दृष्टिहीन को देगे रोशनी

अमित अग्रवाल,संस्कार दर्शन न्यूज                 झालावाड़:  रक्तदान सभी स्वस्थ लोगों के लिए बहुत आवश्यक है क्योंकि इसी रक्तदान से जरूरतमंद लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है इसलिए सभी स्वस्थ लोगों को 90 दिन में रक्तदान जरूर करना चाहिए”- यह कहना है रक्तदान के प्रति समर्पित वरिष्ठ अधिवक्ता मुकेश जैन का। उन्होंने रुधिरा ब्लड बैंक पहुँचकर अपना 51 वा जन्मदिन मनाते हुए अपने जीवनकाल का 50वा रक्तदान किया । इस दौरान शाइन इंडिया फाउंडेशन के ज्योति मित्र व मंजुश्री स्नेह संस्थान के संस्थापक अजय मोमियाँ के माध्यम ने नेत्रदान का संकल्प भी लिया। एडवोकेट मुकेश जैन का पूरा परिवार सामाजिक कार्यो में अग्रणी रहता है तथा वह स्वयम भी लोगो को रक्तदान के प्रति जागरूक करते रहते है। रक्तदान के बाद रुधिरा ब्लड बैंक प्रभारी महावीर द्वारा एडवोकेट मुकेश जैन को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वही मंजुश्री स्नेह संस्थान के सदस्यों ने एडवोकेट मुकेश को जन्मदिन पर माला पहनाकर बधाई दी। इस अवसर पर एडवोकेट सौम्य परिहार, टीम मंजुश्री संस्थान के अजय मोमिया, जितेंद्र वैष्णव, अर्पित पालीवाल, विजय मेहरा, विनोद बंसल, राज नागर , कुणाल लोधा उपस्थित रहे।

सामाजिक कार्यो के लिए हो चुके है सम्मानित-
जिला प्रशासन द्वारा सन 2020 में स्वतंत्रता दिवस पर जिला स्तरीय समोराह में जिला कलेक्टर द्वारा मुकेश जैन को कोरोना वॉरियर्स के लिए सम्मानित किया जा चुका है, वही रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय भूमिका निभाने पर पूर्व में 2 बार जिला स्तर पर सम्मानित हो चुके है।  सामाजिक कार्यो में अग्रणी रहने वाले अधिवक्ता मुकेश जैन अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष पद का दायित्व बखूबी निभाया तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा महिलाओ को कानून से संबंधित जानकारी दिए जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}