अमित अग्रवाल,संस्कार दर्शन न्यूज झालावाड़/नई दिल्ली: झालावाड़ बारां सांसद दुष्यंत सिंह ने रेल सेवाओं के विस्तार के मुद्दों पर गुरुवार को नई दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। इस दौरान मंडल रेल सलाहकार समिति के सदस्य धीरज गुप्ता भी चर्चा में शामिल हुए। सांसद ने बारां जिले में रेलों के ठहराव बहाल करने के विषय को प्राथमिकता से उठाया। उन्होनें अंता में दयोदय एवं इंटरसिटी एक्सप्रेस के कोरोना काल में बंद किए ठहराव बहाल करने की मांग रखी। उन्होनें कहा कि अटरू से मात्र 30 किमी दूर जैन सम्प्रदाय का चांदखेड़ी तीर्थ स्थित है, यहाँ देश भर से श्रद्धालुओं का आवागमन होता है। ऐसे में अटरू में भी दयोदय एक्सप्रेस का ठहराव बहाल होना चाहिए। उन्होनें कवाई सालपुरा में इंटरसिटी एक्सप्रेस को ठहराव देने के साथ कोटा-बीना के मध्य दिन में एक नई यात्री गाड़ी के संचालन पर विचार करने का आग्रह किया। सांसद दुष्यंत सिंह ने चौमहला एवं भवानीमंडी में गांधीधाम-कटरा, सर्वोदय एक्सप्रेस तथा इंदौर-नई दिल्ली सुपरफास्ट के ठहराव की मांग की है। सांसद ने चौमहला में दक्षिण भारत को जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग करते हुए बताया कि इससे श्वेताम्बर जैन तीर्थ नागेश्वर उन्हेल के यात्रियों को सुविधा मिलेगी।
दुष्यंत सिंह ने कोरोना काल में बंद की गई मुंबई-फिरोज़पुर जनता एक्सप्रेस को पुनः प्रारम्भ करने के साथ हिसार-जयपुर एक्सप्रेस को रतलाम तक बढ़ाने की मांग रखी। उन्होनें बांद्रा-रामनगर साप्ताहिक एक्सप्रेस के फेरे बढ़ाते हुए इसके भवानीमंडी ठहराव की मांग उठाई। रेल मंत्री ने समस्त मांगों पर जांच करवाते हुए शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया है।