मंदसौरभानपुरामंदसौर जिला
पुलिस एसआई शुक्ला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
15 दिन पहले नए थाने भानपुरा बोलिया में हुई थी पोस्टिंग
संस्कार दर्शन न्यूज भानपुरा(मंदसौर) : मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में एक एसआई ने शुक्रवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। एसआई ने खुदकुशी क्यों की है, इसका अभी पता नहीं चल सका है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है। जानकारी के मुताबिक मंदसौर जिले के भानपुरा के बोलिया थाने में पदस्थ एसआई अशोक शुक्ला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह आर्मी से रिटायर होकर 2017 की बेंच में सबइंस्पेक्टर बने थे। 15 दिन पहले ही भानपुरा थाने में ज्वाइन किया था।
इधर खबर मिलते ही एसआई के घर में मातम पसर गया। उनके परिजन भानपुरा के लिए रवाना हो गए हैं। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं।