अमित अग्रवाल, संस्कार दर्शन न्यूज डग, झालावाड़। झालावाड़ जिले की डग पंचायत समिति के विकास अधिकारी डॉ भानूमौली मौर्य द्वारा डग पंचायत समिति के सभाभवन में पंचायती राज विभाग की प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण, महाॅत्मा गांधी नरेगा योजना एवं अन्य योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विकास अधिकारी द्वारा सभी ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ सहायक एवं ग्राम रोजगार सहायक को सख्त निर्देश दिए गए कि राज्य सरकार की उक्त फ्लैगशिप योजनाओं में लापरवाही किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
विकास अधिकारी द्वारा सभी को प्रधानमंत्री आवासों को समय पर पूरा नहीं करवाने पर कार्यवाही के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया। विकास अधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत प्रथम किस्त प्राप्त करने के उपरान्त भी कार्य प्रारम्भ नहीं करने वाले लाभार्थियों श्याम लाल/मांगन लाल, गोकुल रामलाल निवासी सारंगाखेड़ा, सायता बाई/दानुसिंह भड़का,सुगना बाई/शंकर सिंह सेमली गहलोत, सीताबाई/बापूसिंह भड़का, नर्बदा बाई/भेरूलाल पारापीपली के विरुद्ध के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश दिए।
डग विकास अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत कीटिया में नरेगा योजना के तहत तालाब गहरीकरण का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिसमें मेट करण सिंह को मौके पर अनुपस्थित पाए जाने पर ब्लैक लिस्टेड किया गया साथ ही अन्य चल रही योजनाओं की गहनता से जांच की गई।